ETV News 24
Other

धरहरा के बरमसिया पहाड़ पर तीन मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन, चार गिरफ्तार, अवैध शराब भट्ठी ध्वस्त

मुंगेर/बिहार

मुंगेर जिला के धरहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत काली स्थान बरमसिया भुरहा पहाड़ के पास अवैध मिनी गन फैक्ट्री संचालित होने की सूचना प्राप्त हुई थी तथा सूचना पर छापामारी दल का गठन किया गया था।
एएसपी सदर हरिशंकर कुमार के नेतृत्व में गठित छापामारी दल में सर्कल इंस्पेक्टर पंकज कुमार सिंह, एसआईओयू प्रभारी विनय सिंह, जिला आसूचना इकाई के प्रभारी सुनील कुमार, कासिम बाजार थनाध्यक्ष शैलेश कुमार, जमालपुर थानाध्यक्ष रंजन कुमार, धरहरा थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार शामिल थे. भुरहा पहाड़ पर चलाए गए छापामारी अभियान के दौरान तीन मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया तथा चार संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया. छापामारी के दौरान हथियार बनाने वाले उपकरणों की बरामदगी के अलावा शराब भट्टी को भी ध्वस्त किया गया. पुलिस द्वारा छापामारी के दौरान ओम प्रकाश चौधरी साकिन सुतरखाना थाना मुफ़स्सिल, अनिल कोड़ा साकिन बरमसिया थाना धरहरा , कमल ठाकुर साकिन पचरूखी थाना धरहरा और तूफानी कोड़ा साकिन काली स्थान थाना धरहरा को गिरफ्तार किया गया है.
गिरफ्तार सभी अभियुक्तों के विरुद्ध हत्या, हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज थे. गिरफ्तार ओम प्रकाश चौधरी मिनी गन फैक्ट्री संचालित करने के कांड में सजायाफ्ता भी है तथा जमानत पर होने के बाद भी अवैध तरीके से मिनी गन फैक्ट्री का संचालन कर रहा था.
गिरफ्तार ओमप्रकाश पहाड़ पर जंगलों के बीच मिनी गन फैक्ट्री चलाता था तथा स्थानीय अपराधियों एक अलावा नक्सलियों को भी हथियार मुहैया कराता था. ओम प्रकाश चौधरी हत्या के मामले में जेल भी जा चुका है. वहीं अनिल कोड़ा वर्ष 2015 में खड़गपुर थाना क्षेत्र में हुई हत्या के मामले में आरोपी है और फिलहाल फरार चल रहा था. छापामारी अभियान के दौरान एक ड्रिल मशीन, 3 बेस मशीन, 4 बैरल, 7.65 एमएम की चार मैगजीन, पांच पीस पिस्टल बट हैंडल, पाँच एजेक्टर, 20 पिस्टल स्ट्राइकर, 10 लोहे का स्प्रिंग तथा पिस्टल बनाने के अन्य उपकरण बरामद किया गया. 50 लीटर अवैध देसी शराब बरामद किया गया तथा सैकड़ों लीटर शराब को नष्ट किया गया.

Related posts

“मधुबनी जिला के जयनगर से नेशनल हाईवे 227 पर अपराधी ने चलाया गोली @ Etv News 24”

admin

महिलाओं ने भी राशन इकट्ठा कर भूखे लोगों के बीच किया अनाज वितरण का काम

admin

अपहरण के मामले के अभियुक्त  गिरफ्तार

admin

Leave a Comment