ETV News 24
Other

समस्तीपुर में नागरिकता कानून नागरिकता देने नहीं छीनने के लिए लाया जा रहा- शिब्ली काशमी

समस्तीपुर/ बिहार

समस्तीपुर से प्रियांशु कुमार की रिपोर्ट

देश नहीं बिकने देंगे बोलकर देश ही बेच डाला मोदी- जफर अहमद
गैर संवैधानिक नागरिकता कानून वापस लेने की मांग पर संविधान बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले जिला समाहरणालय के समक्ष सरकारी बस स्टैंड में 10 जनवरी से शुरू सत्याग्रह आंदोलन शुक्रवार को अनवरत 29वें दिन भी जारी रहा। सत्याग्रह स्थल पर मिथिलेश कुमार, पप्पू खान एवं राजकुमार चौधरी की अध्यक्षता में एक सभा का आयोजन किया गया। सभा का संचालन नसरीन अंजुम एवं सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से किया। इमारत शरिया के नाजीम मौलाना शिब्ली कासमी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश काफी नाजुक दौर से गुजर रहा है। नागरिकता कानून का विरोध सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि समूचे विश्व में हो रहा है। पहली दफा स्कूल, कॉलेज यूनिवर्सिटी, अस्पताल छोड़कर देश के छात्र, नौजवान, मजदूर, किसान, बुद्धिजीवी लड़ रहे हैं। मोदी सरकार नागरिकता में धर्म का इस्तेमाल कर लोगों को लड़ाना चाह रही है पर लोग सरकार की मंशा को समझ गए। गंगा- जमुनी तहजीब मजबूत होने के कारण भाजपा-संघ का हर दांव उल्टा पड़ रहा है। सभा को जिला इत्तेहाद कमिटी मुंगेर के जफर अहमद ने संबोधित करते हुए कहा कि देश नहीं बिकने देंगे कहकर मोदीजी ने देश को ही बेच दिया। रेल, हवाई जहाज, बैंक, एलआईसी, लालकीला, यूनिवर्सिटी, स्कूल, कालेज समेत तमाम संस्थान बेचा जा रहा है। सरकार जनता की ध्यान भटकाने के लिए नागरिकता कानून लेकर आ गई है। हमें इसके हर साजिश को चकनाचूर करना होगा।
सभा में इंटरनेशनल शायर अकमल बलरामपुरी ने अपने शायरी के माध्यम से मोदी सरकार के नागरिकता कानून पर जमकर तंज कसा। एएमयू के सेक्रेटरी हुजैफा आमीर राशिद ने संबोधित करते हुए नागरिकता कानून के खिलाफ जारी लड़ाई को आजादी के बाद सबसे बड़ी लड़ाई बताते हुए तमाम लड़ाका को खैरमख्दम किया। मौके पर मो० शाहनवाज असगर, खालिद अनवर, पप्पू खान, मो० रूबैद, ब्रज किशोर सिंह चौहान, उपेंद्र राय, मो० फरमान, नथुनी रजक, नासरीन अंजुम, मो० अफरोज, खुर्शीद खैर, संयोजक रजीउल इस्लाम, फैजुर रहमान फैज आदि ने भी संबोधित किया।

Related posts

बच्‍ची से नकदी छीन टेंपों चालक फरार, पुलिस ने किया गिरफ्तार

admin

तार बंगला मोड़ पर माक्स बांटते एनसीसी के कैडेट छात्रा

admin

बिहार में कोरोना से तीसरी मौत, पटना NMCH में एक शख्स ने तोड़ा दम

admin

Leave a Comment