ETV News 24
Other

सिविल सर्जन ने पोलियो खुराक पिलाकर अभियान का किया शुभारंभ

सासाराम

रोहतास जिले के सासाराम में सघन मिशन इन्दधनुष अभियान के तहत सोमवार को सिविल सर्जन डॉ जनार्दन शर्मा ने नासरीगंज प्रखंड के बलिया कोठी सामुदायिक भवन केंद्र पर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर अभियान की शुरुआत की। इस दौरान सिविल सर्जन, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी एवं यूनिसेफ के एसएमसी असजद एकबाल सागर द्वारा टीकाकरण के लिए इंकार कर रहे एक परिवार के साथ अंतर वैक्तिक संवाद किया गया और मोबिलाइज कर माँ और बच्चें का टीकाकरण कराया गया।उदघाटन के अवसर पर सिविल सर्जन ने लोगों से संपूर्ण टीकाकरण कराने के लिए अपील करते हुए कहा कि सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान के तहत सभी छूटे हुए लाभार्थियों का टीकाकरण किया जाना है। साथ हीं जिस भी सत्र पर सर्वे या ड्यू लिस्ट में त्रुटि पायी जाएगी उक्त सत्र की एएनएम एवं आशा फैसिलिटेटर का वेतन/मानदेय का भुगतान रोक दिया जायेगा। वहीं प्रत्येक दिन की समीक्षा रिपोर्ट ज़िला को भेजना सुनिश्चित किया जाय ताकि ज़िला स्तर पर संध्या कालीन बैठक में ही कार्यवाई की जा सकें।सिविल सर्जन ज़िला प्रतिरक्षण पदाधिकारी और यूनिसेफ के एसएमसी के साथ काराकाट प्रखंड के बहुआरा आंगनवाड़ी केंद्र पर भी गए तथा दोनों जगहों पर आंगनबाड़ी सेविका अनुपस्थित रहीं। उदघाट्न के अवसर पर ज़िला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ आर के पी साहू, यूएनडीपी के विसीसीएम मो हाशिम, स्वास्थ्य प्रबंधक, बीसीएम, बीएमसी-यूनिसेफ, मॉनिटर-डब्ल्यूएचओ, बीएम-केयर, एएनएम, आशा सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

Related posts

गया में पहली बार कैबिनेट की बैठक में 29 एजेंडो पर मुहर लगाई गई

admin

समस्तीपुर जिले के अंतर्गत चकमेहसी थाना क्षेत्र के ग्यारह पंचायत तो मैं जन वितरण दुकानों द्वारा लाभुकों को अप्रैल माह का नियमित बहू मुफ्त राशन का वितरण शुरू किया गया

admin

मगध इनटरनेशनल स्कूल टिकारी में स्पोर्ट्स डे आयोजित की गई।

admin

Leave a Comment