ETV News 24
Other

बिहार के समस्तीपुर के शाहीन बाग में सत्याग्रह का 23 वां दिन नागरिकता कानून वापसी तक सत्याग्रह जारी रहेगा- खुर्शीद

समस्तीपुर/बिहार

भाकपा माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य 2 फरवरी को सत्याग्रह को करेंगे संबोधित- सुरेंद्र

समस्तीपुर

सीएए, एनआरसी एवं एनपीआर कानून वापस लेने की मांग पर समाहरणालय के समक्ष सरकारी बस स्टैंड में 10 जनवरी से जारी सत्याग्रह आंदोलन शनिवार को 23 वें दिन भी अनवरत जारी रहा। मौके पर खुर्शीद खैर, राम विनोद पासवान एवं फैजुर रहमान फैज की 3 सदस्य अध्यक्षमंडली ने सभा की अध्यक्षता की। संचालन कोर्डिनेटर सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने किया। रामचंद्र पासवान, मो० कमालुद्दीन, मो० साकिब, मो० खालिद अनवर, पप्पू खान, मो० सिकंदर, अधिवक्ता मो० अब्दुल्ला, मोहम्मद तबरेज, मजहबी, रफत, गंगा प्रसाद गंगेश, राम विनोद पासवान, मो० सुल्तान, जगदीश राय, भोला महतो, सुनील कुमार, विश्वनाथ राम, जीतेंद्र सिंह चंदेल समेत कई दलों एवं संगठनों के दर्जनों वक्ताओं ने सभा को संबोधित किया। मौके पर बड़ी संख्या में महिला, पुरुष, छात्र, छात्राएं उपस्थित रहें। पूछने पर काला कानून वापस लिए जाने तक आंदोलन जारी रखने का हाथ हिलाकर उपस्थित सत्याग्रही ने संकेत दिया। सभा को संबोधित करते हुए डॉ खुर्शीद खैर ने कहा कि मोदी सरकार एक साजिश के तहत महंगाई, बेरोजगारी, कालाधन, शिक्षास चिकित्सा,भ्रष्टाचार, जीडीपी आदि से ध्यान हटाने के लिए नागरिकता कानून में भारतीयों को मोदी-शाह की सरकार साजिश के तहत उलझा रही है नीतीश कुमार भाजपा एवं संघ के बी टीम बनकर रह गए हैं। हमें केंद्र के साथ-साथ बिहार सरकार के खिलाफ भी मजबूती से लड़ना होगा। सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सत्याग्रह स्थल पर 2 फरवरी, रविवार को करीब 2 बजे भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य समेत अन्य नेता /कार्यकर्ता पहुंचेंगे और सभा को संबोधित करेंगे।

Related posts

“समस्तीपुर में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक युवक को मारी गोली @# Etv News 24”

admin

संच सम्मेलन के तहत एकल विद्यालय अभियान की दी गई जानकारी

admin

धूमधाम से मनाई गई मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती

ETV NEWS 24

Leave a Comment