ETV News 24
Other

गौनाहा प्रखंड के 18 पंचायतो के सभी मुखिया व वार्ड सदस्यों को बीडीओ हरि मोहन कुमार ने सात निश्चय योजना के तहत नल- जल योजना को पूरा करने का दिया आदेश

गौनाहा प्रखंड के 18 पंचायतो के सभी मुखिया व वार्ड सदस्यों को बीडीओ हरि मोहन कुमार ने सात निश्चय योजना के तहत नल- जल योजना को पूरा करने का आदेश दिया है।गुरुवार को मुख्यालय स्थित सभागार में सभी मुखिया व वार्ड सदस्यों को निर्देश देते हुए उन्होंने ने कहा कि सात दिनों के भीतर नल-जल योजना को पूरा कर नल से पानी निकाले ताकि जनता को नाल-जल का लाभ मिल सके।उनका कहना था कि विगत कई महीनों से नल-जल योजना अधूरा पड़ा हुआ है।वह हर हाल में पूरा हो जाना चाहिए अन्यथा वार्ड क्रियान्वयन सीमित कान में तेल डालकर सो रही है।वे सचेत हो जाए अन्यथा सजा भुगतने को तैयार रहे। उपस्थित मुखिया रंजीत बहादुर रॉय उर्फ मिंगु बाबू , राम बिहारी महतो , रामप्रसाद महतो, शाहिद परवेज़, बलिराम सिंह यादव जयप्रकाश महतो, मोतीलाल पासवान मदन राम रुस्तम मियां, अनवारूल हक, अर्जुन राम ,जितेंद्र चौधरी, सुनील गढ़वाल, सुनील महतो को सुझाव देते हुए कहा कि सभी वार्ड सदस्यों से नल जल योजना पूरा करा लें। इस मौके पर आयोजित प्रशिक्षण में भाग लेने वाले में जेएसएस अरविंद कुमार पीएचईडी विभाग के सहायक अभियंता कनीय अभियंता आदि उपस्थित थे।

Related posts

भाजपा युवा जिला कोषाघ्यक्ष के द्वारा कोरोना महामारी को लेकर गाँव के लोगो को किया जागरूक

admin

स्वार्थ भरी राजनीति देखकर मन काफी दु:खी होते -समाजसेवी उदय प्रताप सिंह

ETV NEWS 24

पूर्व विधायक के घर चली गोली बाल बाल बचे विधायिका,कई चक्र चली गोलियां

admin

Leave a Comment