ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

समस्तीपुर में बाइक चुराकर भाग रहे चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ा

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिले के वैनी थाना क्षेत्र के गंगापुर गांव में शादी की सालगिरह के दौरान दो बाइकों की चोरी हो गई। यह घटना लाल बहादुर राय के घर पर पार्टी के समय घटी, जहां मेहमानों की बाइकों को निशाना बनाया गया। ग्रामीणों ने चोरों को पकड़ने में सफलता पाई और चोरी की गई बाइक भी बरामद कर ली।गिरफ्तार चोरों की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के दुबहा थाना क्षेत्र के संतोष कुमार ठाकुर और पूसा थाना क्षेत्र के बथुआ गांव के अजीत कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। घटना को लेकर एक प्राथमिकी भी दर्ज की गई है।घटना के अनुसार, लाल बहादुर राय की शादी की सालगिरह के मौके पर उनके घर में पार्टी चल रही थी। मेहमानों की मौजूदगी के बीच, चोरों ने पहले एक बाइक को चोरी कर बथुआ गाछी में छिपा दिया। इसके बाद दूसरी बाइक चुराने के प्रयास में ग्रामीणों ने उन्हें देख लिया और पीछा कर पकड़ लिया। पुलिस और ग्रामीणों की तत्परता के कारण दोनों बाइक बरामद कर ली गई।वैनी थाना अध्यक्ष शकील अहमद ने बताया कि ग्रामीणों की सतर्कता और पुलिस की सक्रियता से चोरी के कुछ ही घंटों में बाइकों को बरामद कर लिया गया। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और चोरों को जेल भेजा जा रहा है।शादी की सालगिरह की पार्टी में आए मेहमान अकबर खान और कन्हैया कुमार की बाइक चोरी हो गई थी, लेकिन अब दोनों बाइक बरामद कर ली गई हैं।

Related posts

समस्तीपुर में शिक्षक भर्ती में फर्जीवाड़ा करने वाली शिक्षिका पर दर्ज होगी प्राथमिकी

ETV News 24

नदी में किशोर ने मारी गोभा पत्थर से टकरा कर हुई मौत

ETV News 24

मनरेगा बना स्थानीय और प्रवासी श्रमिकों का सहारा

ETV News 24

Leave a Comment