
गौनाहा /बेतिया/बिहार:- गौनाहा थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर गांव के ग्रामीणों ने शुक्रवार को करीब 1:30 बजे देसी कट्टा और राइफल के जिंदा कारतूस के साथ एक अपराधी को दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया घटना के संबंध में बताया जाता है कि श्रीरामपुर गांव निवासी अनिल शाह अपने बहन के घर वसई गांव से ₹20000 के साथ से रामपुर गांव साइकिल से आ रहा था इसी बीच त्रिवेणी कैनाल फूल और पढाई नदी के साइफन के पास बाइक पर सवार तीन अपराधी घेर लिया तथा कहा कि झोला चेक कराओ क्योंकि इसी रास्ते से गांजा और चरस जाता है हम लोग पुलिस वाले हैं झोला में रखे ₹20000 अपराधियों ने छीन लिया अनिल साहब मोबाइल से अपने घर बात कर रहा था ।इसी बीच रफाक अंसारी मोबाइल छीना चाहा इसी बीच माधवपुर के दो युवक वहां पहुंच गए तथा अनिल शाह का मदद करने लगे इस बीच अनिल अपने घर मोबाइल पर सूचना दी गांव से बाइक पर सवार मुखिया का लड़का रामू तथा उसका साथी अमित राज घटनास्थल पर पहुंच गए लोगों की बढ़ती संख्या देख दो अपराधी बाइक पर सवार होकर भागने लगे तीसरा अपराधी अपराधियों के बाइक पर चढ़ने का प्रयास दौड़कर किया परंतु वह गिर पड़ा गांव वालों उस अपराधी को पकड़ लिया तथा पीटते हुए गांव में लाया गांव के लोगों ने पकड़े गए अपराधी को पुलिस के हवाले कर दिया अपराधी अपना घर इनरवा थाना के प्रभारी गांव का रहने वाला है जो अपना नाम रखा कंसारी बता रहा है अपने दो साथियों का नाम और प्यारी गांव के और गिरी तथा मैनाटांड़ थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव का नसीम बताया अपराधी द्वारा बजाज का डिस्कवर गाड़ी का इस्तेमाल किया गया था जिसका नंबर बीआर 22 1555 पुलिस द्वारा अपराधी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।
