ETV News 24
Other

समस्तीपुर के भागिरथपुर पंचायत भवन पर 71वाँ गणतंत्र दिवस बड़े हर्षो उल्लास और धूम धाम से मनाया

समस्तीपुर /बिहार

समस्तीपुर के भागीरथपुर पंचायत भवन पर 71वाँ गणतंत्र दिसव के अवसर पर मुखिया बिना देवी ने झंडा तोलण की और बड़े हर्षो उल्लास से देश का महापर्व मनाया गया।इस पावन अवसर पर पंचायत के सैकड़ो ग्रामीण झंडा तोलण में शामिल होकर इस देश का पावन पर्व आज ही के दिन 1950 को देश मे लागू हुआ था।
देश के महान विद्वान डॉ भीम राव अम्बेडकर जी के द्वारा संविधान 2 वर्ष 1 महीना 18 दिन में लिखा गया था तब से पूरे देश मे हर साल बड़ेधुम धाम से गणतंत्र दिवस मनाया जाता है।
इस अवसर पर स्कूली छात्र छात्राओ ने राष्ट्रीय गाण गाया और शहीदो को याद किया।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर सूरज कुमार पंचायत समिति सदस्य ने झंडा तोलण के बाद पंचायत में जो सरकारी योजना जो अधूरा है उसे पूरा किया जाएगा और जो आवास योजना जो चल रही है उसमे 90% sc/st को आवास मिल चुका है और 50% पंचायत के बाकी तबको के लोगो को सरकारी आवास योजना का लाभ मिल चुका है और बहुत जल्द अगर सरकारी जमीन मिलती है तो पंचायत भवन, बालिका उच्च विद्यालय के साथ साथ और भी जो पंचायत में जरूरी निर्माण और विकास का किया जाएगा।

मौके पर पंचायत के मुखिया बिना देवी,सूरज कुमार पंचायत समिति सदस्य,सरपंच और गांव के ग्रामीण मौजूद थे।

Related posts

डीएम-एसपी ने लिया लॉकडाउन का जायजा

admin

वंचित समुदाय से बच्चों को शिक्षित बनाने का आह्वान

admin

सीएए एबं एनआरसी के खिलाफ राजद का एक दिवसिय धरना

admin

Leave a Comment