ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिले के खानपुर थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में थानाध्यक्ष सहित कई जनप्रतिनिधियों एवं दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों ने हिस्सा लिया। इस दौरान थानाध्यक्ष बिपिन कुमार ने बैठक में शांति पूर्वक दुर्गा पूजा समारोह आयोजित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा में भीड़-भाड़ वाली जगहों पर पुलिस बल की भी तैनाती की जाएगी।थानाध्यक्ष ने कहा कि किसी भी हाल में दुर्गा पूजा के मौके पर हुड़दंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। दुर्गा पूजा में भीड़-भाड़ वाले जगहों पर पुलिस बल की भी तैनाती की जाएगी। पूजा समिति को भी इस बात का ख्याल रखना होगा कि पूजा पंडाल में किसी प्रकार का भगदड़ न हो एवं सरकार द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन के अनुसार ही पूजा होगी। वहीं उन्होंने कहा कि आप मेला के अंदर भीर भार बाली जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं जिससे उपद्रबी व असामाजिक तत्वों के गतिविधियों को कैद किया जा सके।उन्होंने कहा कि पूजा पंडाल के हाफ किलोमीटर तक किसी भी प्रकार पेयपदार्थ तारी की दुकानें बंद रहेगी।वहीं सरारती तत्व के द्वारा किसी प्रकार की गरवारी फैलाई जाती है तो उनकी वीडियो अवस्य बनाए ताकि उनके उपर करवाई किया जा सके।इस मौके पर हसनपुर पंचायत के मुखिया संजीव कुमार चौधरी ने कहा कि हसनपुर बागमती नदी पर बने पुल पर रात्री के समय गस्ती बढ़ाया जाए।इस मौके पर जिला पार्षद प्रतिनिधि प्रदीप सहनी, पूर्व मुखिया राजगीर महतो,चंदन कुमार सिंह,बमभोला सिंह,राम विलास सहनी,मुकेश मालाकार,उमेश प्रसाद सिंह,उमर आलम,रवि कुमार,समीम अहमद,राम बालक सहनी,संजीव कुमार चौधरी,रजनीश रमन सिंह,अरुण कुमार सिंह,रविन्द्र कुमार राय,चंद्र शेखर सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Related posts

हत्यारा अभी भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर

ETV News 24

राजद नेता महेंद्र प्रसाद के बड़े भाई सरजू प्रसाद के देहांत पर शोक व्यक्त

ETV News 24

डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा में आज से तीन दिवसीय किसान मेला का हुआ शुभआरंभ डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने किया उद्घाटन

ETV News 24

Leave a Comment