ETV News 24
बिक्रमगंजबिहाररोहतास

सूर्यपुरा में तालाब का सौंदर्यीकरण व पार्क निर्माण को लेकर कराया गया पौधारोपण

रोहतास ब्यूरो धर्मेन्द्र कुमार सिंह के साथ सूर्यपुरा से जयराम की रिपोर्ट

सूर्यपुरा/रोहतास। राजा साहब के बड़ा तालाब का सौंदर्यीकरण को लेकर छठ पूजा समिति के पहल पर कई विभागों , जनप्रतिनिधियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं के सहयोग से पौधारोपण का कार्य शुरू हुआ है। छठ घाट तालाब पर पार्क निर्माण के उद्देश्य से आधा दर्जन पाम ट्री पौधा का रोपण सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा छठ पूजा समिति के पहल पर किया गया। छठ पूजा समिति के अध्यक्ष विजय सिंह ने बताया कि सूर्यपुरा छठ पूजा समिति छठ घाट के चारों तरफ पार्क निर्माण को लेकर पाम ट्री प्लांट पौधा का रोपण करवाया जा रहा है । वही
समाजसेवी राम कुमार राय, चंदन कुमार ,जितेन्द्र पाण्डेय, शिवयोगी पाण्डेय के द्वारा छठ घाट पर आधा दर्जन पौधा लगाया गया और पौधा को बचाने के लिए शपथ भी ली गई । इससे पूर्व छठ घाट पर कनीय विधुत अभियंता प्रदीप कुमार प्रजापति, जेई मनमीत कुमार के द्वारा भी पौधारोपण किया गया है। इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डां शशिकांत शेखर, जयराम ,सोनू कुमार, संतोष खरवार, विनोद सिंह ,प्रमोद कुमार ,अमित कुमार, मंटू सिंह सहित दर्जनो लोग उपस्थित थे।

Related posts

अठारह की उम्र तक मुफ्त शिक्षा से 2030 तक हो सकता है बाल विवाह का खात्मा-सुरेन्द्र कुमार

ETV News 24

बीच सड़क पर गिरा पेड़ घंटों बाधित रही  यातायात

ETV News 24

भोजपुरीयों के दिल की धड़कन है भिखारी ठाकुर: नंदन कुमार

ETV News 24

Leave a Comment