ETV News 24
बिक्रमगंजबिहाररोहतास

गोशलडीह पंचायत के 19 वार्डों में हुआ डस्टबिन का वितरण

रोहतास ब्यूरो धर्मेन्द्र कुमार सिंह के साथ सूर्यपुरा से जयराम की रिपोर्ट

सूर्यपुरा/रोहतास। स्थानीय प्रखंड के गोशलडीह पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन के तहत गीला कचरा व सूखा कचरा के उठाव को लेकर पंचायत के विभिन्न 19 वार्डो में डस्टबिन का वितरण का शुभारंभ किया गया है। इस योजना के तहत सूर्यपुरा प्रखंड में तीन पंचायतों का चयन किया गया है, जिसमे सूर्यपुरा पंचायत, बलिहार पंचायत और गोशालडीह पंचायत शामिल है। इस योजना के तहत चयनित सबसे पहले गोशलडीह में इसका शुभारंभ किया गया है। कार्यक्रम का उदघाटन पंचायत की मुखिया सह मुखिया संघ की अध्यक्ष कुमारी पूनम, बीडीओ वीणा पाणी, उपप्रमुख अमित कुमार के द्वारा किया गया है। पंचायत के प्रत्येक गांव में डस्टबिन के साथ प्रत्येक घर में गीला व सूखा कचरा का उठाव के लिए बाल्टी का वितरण किया गया । गीला कचरा व सूखा कचरा दोनों अलग-अलग रखने हेतु प्रत्येक घरों में दो-दो डस्टबिन का वितरण किया गया। इस दौरान बीडीओ वीणा पाड़ी ने लोगों को साफ सफाई के प्रति जागरूकता भी किया। बीसी अमित कुमार ने बताया कि गोशलडीह पंचायत के कुल 19 वार्डों में गिला एवं सूखा कचरा उठाव को लेकर डस्टबिन के साथ 19 वार्ड में ठेला साइकिल एवं ई रिक्शा का वितरण किया गया है। उन्होंने बताया की सभी वार्ड में कचरा का उठाव कार्य शुरू किया गया है। पंचायत के सभी 19 वार्ड में 19 कर्मी का चयन पंचायत स्तर से किया गया है। जो गीला व सूखा कचरा का उठाव करेंगे। बीडीओ वीणा पाड़ी ने बताया कि हर घर को सूखा व गीला कचरा के लिए दो-दो बाल्टी के रूप में डस्टबीन उपलब्ध कराया गया है। हर वार्ड के हर घर से रोजाना कूड़ा कचरा का उठाव किया जाएगा। वही योजना के लिए क्रियान्यवयन को लेकर बीडीओ, पंचायत सचिव, लोहिया स्वच्छ अभियान के प्रखंड समन्वयक को जिम्मेदार व जवाबदेह बनाया गया है। मौके पर मनमीत कुमार, ज्योति कुमारी, पूजा कुमारी, बीडीसी धर्मेंद्र राम सहित|

Related posts

मसौढी के पटेल नगर स्थित सेवासंध परिसर में जदयू पार्टी के कार्यकर्ताओं ने संगठन एवं पंचायत स्तर एवं बूथ स्तर कमेटी का गठन व विचार विमर्श किया गया

ETV News 24

दो अलग-अलग इलाकों में अपराधियों का तांडव, युवक और महिला को मारी गोली

ETV News 24

समस्तीपुर : ताजपुर में विभिन्न जनसमस्या को लेकर माले ने बीडीओ को सौंपा स्मार – पत्र

ETV News 24

Leave a Comment