ETV News 24
उत्तर प्रदेशमैनपुरी

चालक साथी की मौत पर करहल मे नारेबाजी कर किया प्रदर्शन/प्रदेश मुख्यमंत्री से न्याय की लगाई गुहार

पत्रकार रामकिशोर वर्मा की कलम से

करहल ) जनपद मैनपुरी में गरीब वाहन चालक की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूटा है कंपनी द्वारा गरीब परिवार को मुआवजा ना देने से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव का अंतिम संस्कार नहीं किया है पीड़ित परिवार की दयनीय हालत देख अन्य साथी चालक मुआवजा की माॅग के समर्थन में उतरे हैं जहा कंपनी के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई है

आपको बताते चलें कि पूरा मामला जनपद मैनपुरी के करहल थाना क्षेत्र से जुड़ा है जहा ग्राम नगला अन्ती निबासी राजीव कुमार यादव दिल्ली गुड़गांव की वेंचर कैरियर कंपनी में वाहन चालक के तौर पर नौकरी करता था बीते दिनों बिहार राज्य मे हुए सड़क हादसे में राजीव की मौत हो गई सूचना मिलते ही परिवारीजन बिहार राज्य पहुंचे जहां कंपनी के अधिकारियों ने सड़क हादसे पर लीपापोती करते हुए परिवारी जनों की कोई मदद नहीं की आखिरकार राजीव के पैतृक ग्राम नगला अन्ती में शव आते ही ग्रामीणों में आक्रोश दिखा है गरीब परिवार को कंपनी द्वारा मुआवजा ना दिए जाने से शब का अंतिम संस्कार नहीं किया गया सुबह से लेकर दूसरे दिन तक गांव में ही शव रखा रहा मौके पर पहुंची पुलिस ने भी समझौते के प्रयास किए लेकिन कंपनी के जिम्मेदार अधिकारी मुआवजे के नाम पर हीला हवाली करते रहे उधर अपने साथी चालक की मौत की सूचना मिलते ही अन्य तमाम चालक भी गरीब चालक परिवार को मुआवजा देने के लिए लामबंद हुए हैं 1 दर्जन से अधिक साथी चालकों ने अपने बाहन खडेकर वेंचर कंपनी मुर्दाबाद- योगी जी न्याय दो के नारे लगाकर गांव में ही प्रदर्शन किया है एव साथी चालकों ने गरीब परिवार को मुआवजा देने की मांग की है वहराहल पीड़ित परिवार एवं कंपनी के अधिकारी एक दूसरे से संपर्क साधे हुए हैं लेकिन मुआवजे के नाम पर बात नहीं बनी है चालक राजीव के तीन अबोध बच्चे पत्नी व वृद्ध माता-पिता का रो रोकर बुरा हाल है

Related posts

कोतवाली देहात का दबंग कोतवाल पुलिस को सूचना देने वाले को ही बना देते है,मुल्जिल वहीं दबंग ग्राम प्रधान वा नेताओं के इशारो पे चलता है, देहात कोतवाली

ETV News 24

बेसिक शिक्षा विभाग लखनऊ मंडल के ब्लॉक संसाधन केंद्र स्तर पर कोरोना माहामारी के दौरान होने वाले दो दिवसीय प्रशिक्षण को रोकने के संबंध मे दिया ज्ञापन

ETV News 24

वर्ल्ड विजन द्वारा लगाए गए वाटर प्लांट का किया गया उद्घाटन

ETV News 24

Leave a Comment