ETV News 24
Other

एबीवीपी ने चलाया यातायात जागरूकता अभियान

एबीवीपी ने चलाया यातायात जागरूकता अभियान

डेहरी/ बिहार
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् डालमियानगर इंटर कॉलेज इकाई द्वारा मौनिया बिगहा चौक पर यातायात नियमों के प्रति जागरूकता अभियान चलाया। कार्यकर्ता गुड्डु यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने राहगीरों को गुलाब का फूल भेंट किया तथा उनसे स्लो ड्राइविग, हेलमेट पहनकर ड्राइविग करने की विनती कर यातायात के नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया। साथ ही ट्रक ,ट्रैक्टर ,बस आदि वाहनों को भी रुकवाकर गुलाब भेंट कर अपील किया की उचित स्पीड में वाहन चलाए जिससे किसी की जानमाल की क्षति न हो। कॉलेज मंत्री निखिल द्विवेदी ने बताया कि लोगों को सिर्फ चालान के नाम से ही डराकर लोगो को जागरूक नहीं किया जा सकता, बल्कि लोगो को फूल भेंट कर उनसे विनती करके भी उन्हें यातायात के नियमों को उनके दैनिक जीवन का हिस्सा बनाया जा सकता है। इस पहल को सफल बनाने में समाजसेवी युवा शक्ति कृष्णा दुबे का सहयोग भी मिला ।

Related posts

भारत में टूटा कोरोना रिकार्ड, एक दिन में मिले 2644 पॉजिटिव केस, 1301 लोगों की मौत

admin

भूमि विवाद में दो पक्षों में मारपीट , एक वृद्ध गंभीर

admin

शेखपुरा जिले के अरियरी प्रखंड में पैक्स चुनाव को लेकर नामांकन शुरू

ETV NEWS 24

Leave a Comment