ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

समस्तीपुर में आईना ऑर्गेनाइजेशन एवं अनमोल उपहार सेवा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में कल्याणपुर प्रखंड के मंजिल मुबारक गांव में बाल शोषण के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर में आईना ऑर्गेनाइजेशन एवं अनमोल उपहार सेवा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में कल्याणपुर प्रखंड के मंजिल मुबारक गांव में बाल शोषण के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। औसेफा के निदेशक देव कुमार ने बाल शोषण के बारे में जानकारी देते हुए बच्चों तथा अभिभावकों को गुड टच एवं बैड टच पर विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि 18 साल से कम उम्र के बच्चों को कोई जानबूझकर मानसिक या शारीरिक रूप से नुकसान पहुंचाता है तो ये बाल शोषण के दायरे में आता है। किसी भी बच्चें को गलत तरीके से अनुचित जगह पर कोई छूता है या तकलीफ पहुंचाई जाती है तो बच्चे अपने माता-पिता को इस बारे में खुलकर जानकारी दें। 18 साल से कम उम्र के किसी बच्चें के साथ कोई जानबूझकर मानसिक या शारीरिक नुकसान पहुंचाता है या प्रताड़ित करता है तो भारत सरकार की हेल्पलाइन नंबर 1098 पर शिकायत कर सकते हैं। मौके पर जिला समन्वयक मनोज कुमार, प्रखंड समन्वयक कमलेश कुमार ने बाल श्रम पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समुदाय में जागरूकता से ही बाल शोषण में गिरावट आ सकती है। इसके लिए सभी को मिलकर प्रयास करना चाहिए।

Related posts

मसरख मेरी जन्मभूमि तो तरैया मेरी कर्मभूमि लोगों की सेवा में सदैव रहता हूं तत्पर

ETV News 24

क्या होगा मौजूदा समस्तीपुर सांसद प्रिंस राज का अगला कदम

ETV News 24

भूख-हड़ताल के पांचवें दिन अनशनकारियों की हालत बिगड़ी

ETV News 24

Leave a Comment