ETV News 24
खगड़ियाबिहार

रेलवे को निजीकरण कर रोजगार पर रोक एवं विकास पर विराम लगा रही है मोदी सरकार – किरण देव यादव

खगड़िया

देशव्यापी रेल रोको अभियान के तहत रेलवे स्टेशन अधीक्षक के सामने किया प्रदर्शन सभा

# 50 रुपए प्लेटफार्म टिकट वसूली पर जल्द रोक लगे – धर्मेंद्र कुमार
# सभी ट्रेन पूर्ववत चालू किया जाए – संजय सिंह
# सेम डेट पर ट्रेन का रिजर्वेशन शुरू जल्द किया जाए – सुनील कुमार
# परीक्षार्थी छात्रों को रेलवे में टिकट में रियायत पास दिया जाए – आनंद राज

किसान संघर्ष समन्वय समिति , किसान संयुक्त मोर्चा के देशव्यापी आह्वान पर रेल रोको अभियान के तहत रेलवे स्टेशन अधीक्षक के सामने प्रदर्शन एवं सभा किया गया।
प्रदर्शन में रेलवे के निजीकरण पर रोक लगाने, सभी प्रकार के ट्रेन को पूर्ववत चालू करने, सेम डेट पर रिजर्वेशन करने व टिकट देने, 50 रुपए प्लेटफार्म टिकट वसूलने पर रोक लगाने, रेलवे कुली को सम्मानित मजदूरी देने के सवाल को लेकर तथा लखीमपुर खीरी कांड , महंगाई भ्रष्टाचार बेरोजगारी निजीकरण, पेट्रोल डीजल गैस का निरंतर दाम बढ़ोतरी के खिलाफ तथा खगड़िया का जर्जर सड़क को जल्द निर्माण करने हेतु जमकर गगनभेदी नारे लगाए गए । साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, सीएम योगी, राज्यमंत्री अजय मिश्रा, रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव मुर्दाबाद हाय हाय का नारा लगाया गया ।
प्रदर्शन सभा की अध्यक्षता भाकपा माले के जिला संयोजक सह किसान संयुक्त मोर्चा के नेता किरण देव यादव ने करते हुए कहा कि रेलवे को निजी करण कर मोदी सरकार रोजगार पर रोक एवं विकास पर विराम लगा कर गुलामी की ओर धकेल दिया है , उन्होंने दूसरी आजादी की लड़ाई को तेज करने के लिए आम आवाम को आह्वान किया।
राकांपा के जिला अध्यक्ष संजय सिंह ने महंगाई भ्रष्टाचार निजी करण बेरोजगारी पेट्रोल डीजल गैस की दाम बढ़ोतरी पर रोक लगाने की मांग राष्ट्रपति से किया।
अखिल भारतीय खेत मजदूर किसान सभा के जिला संयोजक धर्मेंद्र कुमार ने गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त करने, तीन कृषि बिल न्यू श्रमिक कानून न्यू लैंड एक्ट न्यू शिक्षा नीति काला कानून पर रोक लगाने का मांग किया।
असंगठित निर्माण मजदूर यूनियन के सचिव सुनील कुमार ने असंगठित मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी देने, पंजीकरण करने, मजदूर कार्ड बनाने , अनुदान की राशि भुगतान करने की मांग लिया।
शहीदे आजम भगत सिंह छात्र नौजवान सभा के संयोजक आनंद राज ने रेलवे में छात्रों को पूर्ववत टिकट में रियायत देने, परीक्षार्थी को फ्री यात्रा करने हेतु पास देने का मांग किया।
नेताओं ने कहा कि विभिन्न जगहों पर देशव्यापी रेल रोकने पर प्रदर्शन काल में खगरिया रेलवे स्टेशन से कोई भी ट्रेन नहीं गुजर सका, जिसके कारण स्टेशन अधीक्षक के सामने जोरदार प्रदर्शन सभा किया गया।
प्रदर्शन में भाकपा माले , खेत मजदूर किसान सभा, राकांपा , असंगठित निर्माण मजदूर यूनियन , किसान संघर्ष मोर्चा , देश बचाओ अभियान के नेतागण ने भाग लिया।
प्रदर्शन में अजय मालाकार, कुलदीप साहनी, नंदन सिंह रामविलास राम, मनोहर पासवान, बेचन सदा आदि ने केंद्र सरकार के प्रति जन आक्रोश व्यक्त किया।
प्रदर्शन में आरपीएफ के थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार राम, जीआरपीएफ के थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह, आरपीएफ अवर निरीक्षक निक्की कुमारी के नेतृत्व में पुलिस दलबल विधि व्यवस्था के मद्देनजर उपस्थित थे।

Related posts

पंचायत चुनाव में सोशल मीडिया बना प्रचार का सुगम प्लेटफार्म

ETV News 24

ट्रेन से गिरकर बीपीआरओ गंभीर रूप से जख्मी

ETV News 24

समस्तीपुर व्यवहार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश सुजीत कुमार श्रीवास्तव हुए सेवानिवृत्त

ETV News 24

Leave a Comment