ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

समस्तीपुर में पेट्रोल पंप मैनेजर को लूटने वाले चार बदमाश गिरफ्तार

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर में पुलिस ने बीते 14 सितंबर को हुए पेट्रोल पंप से ढाई लाख लूट कांड मामले में बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने लूट में शामिल चार अपराधियों की
गिरफ्तारी कर ली है एवं लूट की राशि का कुछ भाग भी बरामद कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार कल्याणपुर थाना क्षेत्र में बीते 14 सितंबर को दिन के करीब 11:15 में बिरसिंहपुर स्थित बल्लाल की दुकान के पास समस्तीपुर- दरभंगा की ओर जाने वाली पक्की सड़क पर दो बाइक सवार कुल चार अपराधियों द्वारा साईं कृपा फ्यूल सर्विसेज सेंटर पेट्रोल पंप गोपालपुर के मैनेजर संतोष कुमार से करीब 2.5 लाख रूपये की लूट की घटना हुई थी जिस संबंध में कल्याणपुर थाना में कांड संख्या 269/21 14 सितंबर को दर्ज की गई थी।

जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस की टीम छानबीन में जुट गई थी। पुलिस अधीक्षक मानव जीत सिंह ढिल्लो के निर्देश पर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शहबान हबीब फाखरी के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक सदर अंचल विक्रम आचार्य, कल्याणपुर थाना अध्यक्ष परमानंद लाल कर्ण, सरायरंजन थाना
अध्यक्ष राजा, कल्याणपुर थाना के अनुसंधानकर्ता राजकिशोर राम, डीआईयू के अनिल कुमार, डीआईयू के संदीप कुमार पाल,
कल्याणपुर थाना के ओमप्रकाश, कल्याणपुर
थाना के राहुल कुमार एवं अखिलेश कुमार,
अरविंद कुमार, अजय कुमार शंकर कुमार,
डीआईयू शाखा के अन्य पुलिसकर्मियों की टीम
द्वारा कार्रवाई करते हुए चार अपराधियों को
गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार अपराधियों की पहचान सरायरंजन
थाना क्षेत्र के कुम्मीहरा गांव निवासी रामविलास राय के पुत्र प्रवीण कुमार,सरायरंजन थाना क्षेत्र के कुम्मीहरा गांव निवासी राजकुमार राय के पुत्र गौतम कुमार, मथुरापुर ओपी थाना क्षेत्र के सारी टोले मल्लीपुर गांव निवासी नरेश राय के पुत्र रोशन कुमार, कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बिरसिंहपुर
निवासी विश्वनाथ राय के पुत्र सोनू कुमार के
रूप में की गई।
पुलिस की टीम ने इन अपराधियों की गिरफ्तारी के दौरान सोनू कुमार के पास से लूटे गए रुपए में से 5000 रूपये, रोशन कुमार के पास से लूटे गए रुपए में से 12000 रूपये,गौतम कुमार के पास से लूटे गए रुपए में से 8300
रूपये, प्रवीण कुमार के पास से लूटे गए रुपए में से 7000 रूपये सहित सभी के पास से एक एक मोबाइल भी बरामद किया है। तकनीकी अनुसंधान एवं आसूचना संकलन के आधार पर पूरी घटना में अपराधी सोनू कुमार की संलिप्तता होने का साक्ष प्रकाश में आया था। जिसके आधार पर अपराधी सोनू कुमार
की गिरफ्तारी की गई। पूछताछ के क्रम में अपराधी सोनू ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की
एवं कांड में संलिप्त अन्य अपराधियों की
जानकारी दी। अपराधी सोनू की निशानदेही पर कांड में संलिप्त तीन अन्य अपराधियों को पुलिस की टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया।कांड में लूटे गए रुपए में से कुछ रुपए का भाग
बरामद की गई।लाइनिंग में प्रयुक्त पल्सर बाइक की बरामदगी भी हो चुकी है। गिरफ्तार किए गए अपराधियों की निशानदेही पर लूटे गए रुपए, लूट में प्रयुक्त बाइक बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है।

Related posts

चमकी बुखार को लेकर डॉ और प्रशासन अलर्ट,स्वास्थ विभाग को दिया ट्रेनिंग

ETV News 24

मंत्रिमंडल में अयोग्य और अपराधियों को जगह दी गई हैं: पप्पू यादव

ETV News 24

Sdrf की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद पोखर में डूबे व्यक्ति की शव निकाला

ETV News 24

Leave a Comment