ETV News 24
उत्तर प्रदेशमैनपुरी

जैन मुनियो ने आपस मे गले मिल गलतियाँ के लिये माँगी क्षमा /करहल मे क्षमाबाणी पर्व पर दिखी अनूँठी छटा

जिला मैनपुरी यूपी
रिपोर्टर रामकिशोर वर्मा

जैन तीर्थकर श्री 1008 बासु पूज्य भगबान का जनपद मैनपुरी मे निर्वाण महोत्सव एव क्षमाबाणी पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया जैन मन्दिरो मे आज के दिन लाडू चढाकर भगबान की बिशेष पूजा अर्चना की गयी , जनपद के कुराबली घिरोर मैनपुरी किशनी करहल आदि कस्वो के जैन मन्दिरो मे श्रध्दालुओ ने जिनेन्द्र प्रभु का अभिषेक किया गया साथ ही श्रध्दालुओ परिवार समाज एव राष्ट्र की सुख समृध्दि ब खुशहाली के लिए ईश्वर से प्रार्थना की जैन श्रध्दालुओ ने धार्मिक सास्कृतिक प्रस्तुतियो के माध्यम से जिओ और जीने दो की सीख प्रदान की , क्षमाबाणी पर्व के दौरान कस्वा करहल मे अनूँठी छटा देखने को मिली , नसियाँ जी करहल पर हुऐ क्षमाबाणी कार्यक्रम मे पुरुषों महिलाओं बच्चो ने ही नही अपितु जैन मुनियों ने भी आपस मे गले मिल अदभुत मिशाल पेश की , जैन मुनि आचार्य विहसंत सागर जी महाराज व जैन मुनि विश्व सूर्य महाराज ने एक दूसरे से गलतियों के लिये हाथ जोडकर क्षमा याचना की तो बही बुजुर्गों अग्रजो आदि ने अनुजो को गले लगाया और क्षमाभाब रख आशीर्वाद दिया बहराहल
जैन आचार्य विहसंत सागर महाराज ने करहल मे आज के क्षमाबाणी पर्व की महत्ता समझाते हुऐ कहा कि जैन दर्शन के अनुसार पर्यूषण पर्व के अंतिम दिन क्षमावाणी पर्व मनाया जाता है क्षमा माँगना बीरो का कार्य एव क्षमा करना महाबीरो का कार्य बताया है।

Related posts

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की रामपुर मथुरा में ब्लाक इकाई का गठन – महेश मिश्रा (मण्डल अध्यक्ष)

ETV News 24

जनपद मैनपुरी पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह /कार्यक्रमों में किया प्रतिभाग

ETV News 24

लूट की योजना बना रहे बदमाशों और स्वाट टीम में हुई मुठभेड़

ETV News 24

Leave a Comment