ETV News 24
बिहारसुपौल

प्रगतिशील बाल विकास संस्थान की और से गरीब निसहाय बच्चों को दे रही मुफ्त शिक्षा,भोजन

रिपोर्ट:-बलराम कुमार सुपौल बिहार

मामला सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय अंतर्गत मिरजवा पंचायत के लगुनियाँ वार्ड नं0-15-में गरीब,निसहाय, बच्चों को मुफ्त में शिक्षा,एवं भोजन,के लिए बहाल किया गया सेविका एवं सहायिका की है।
प्रगतिशील बाल विकास संस्थान के बिहार निर्देशक सुरेश प्रसाद मेहता, ने बताया की हमारे संस्थान के द्वारा बिहार के सभी जिले के पंचायत में प्रत्येक वार्ड में जाकर सेविका एवं सहायिका का चयन कर रहे हैं।
ताकि वार्ड के सभी गरीब एवं निसहाय बच्चे आकर पढ़े।
निःशुल्क शिक्षा निःशुल्क भोजन।
पढ़ेगा का इंडिया तभी तो आगे बढ़ेगा इंडिया।
इसी कड़ी में वार्ड नं0-15-में पूजा कुमारी, को सेविका एवं रीता देवी, को सहायिका पद पर नियुक्त किया गया है।
ताकि वार्ड में सभी बच्चों को निःशुल्क शिक्षा,भोजन,के साथ हीं माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के स्वच्छता भारत अभियान को पूरा करे।
सफाई रहेगी तभी तो हमलोग बीमारी से बचेंगे।
स्वच्छ रहेगा सुरक्षित रहेगा।
वहीं उन्होंने ये भी बताया की आज हमलोग कोरोना जैसे महामारी से लड़ने के लिए बचने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।
जिस तरह माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी, का जल जीवन हरियाली का मिशन चल रहा है।
उस पर हमारी संस्थान भी वृक्षारोपण का काम कर रही है।
क्योंकि वृक्ष जो हमलोगों को स्वच्छ ऑक्सीजन देती है जो हमलोग सांस लेते हैं।
वृक्ष हरा भरा रहने से प्रदूषित वातावरण को खत्म करती है।
स्वच्छ रखें स्वस्थ रहें।
वहीं सेविका पद पर नियुक्त पूजा कुमारी, ने बताया की मुझे जो दायित्व दिया गया है।
उस पद पर अपने कार्य पर कर्मनिष्ठा के साथ खड़ा उतरने का प्रयास करूंगी।

Related posts

मसौढ़ी के गुरुपतिचक मे ग्रामीण चिकित्सक के घर बदमाशों ने किया तोड़ फोड

ETV News 24

पोषण ट्रैकर एप्लिकेशन पर आंगनबाड़ी केन्द्र के अंतर्गत आने वाले सभी गर्भवती महिला, बच्चें व अनाथ बच्चों

ETV News 24

हिंदी पत्रकारिता दिवस पर वयोवृद्ध अनुभवी पत्रकार को सम्मानित करने की डीएम से किया मांग

ETV News 24

Leave a Comment