ETV News 24
बिहारसासाराम

परिजनों की लापरवाही तथा दवाई कि अभाव में जुड़वा बहनों ने तोड़ी एक साथ दम

सासाराम

जी यह घटना रोहतास जिला के जिला सदर अस्पताल सासाराम में घटी है बता दें कि जुड़वा 2 बहने उम्र लगभग 2 साल जिनकी तबीयत रविवार रात्रि से खराब हुआ था दोनों बहनों को एक साथ उल्टी और दस्त होना शुरू हो गया दोनों बहने अपने गांव हगीरकी में ही थी तथा उन दोनों की माता पिता वहीं पर झोलाछाप डॉक्टरों से इलाज कराएं जब मामला गंभीर हुआ तो सासाराम सदर अस्पताल में भेज दिया जुड़वा बहने गरीब परिवारों से थी जिसके चलते निजी अस्पताल में नहीं जा सकी जुड़वा बहनों के मां अपने गांव के दो महिलाओं के साथ लेकर सासाराम सदर अस्पताल पहुंची तथा अस्पताल के बाहर लोटपोट कर रो रही थी किंतु उन बिलखती महिलाओं पर किसी डॉक्टर या किसी पदाधिकारी का ध्यान आकर्षित नहीं हुआ तभी वहां पत्रकार पहुंचकर उन लोगों को सदर अस्पताल ट्रामा सेंटर सासाराम में भर्ती कराया ड्यूटी पर तैनात डॉ बीके पुष्कर ने इलाज करते हुए काफी मशक्कत के बाद भी नहीं बचा पाए तथा दोनों बच्चियों ने दम तोड़ दिया डॉक्टर ने परिजनों को समझाते हुए बोले की सही समय पर और सही डॉक्टर के पास किसी भी रोगी को इलाज कराना चाहिए ताकि कोई गंभीर स्थिति या खतरा की स्थिति ना आ पाए अंत में डॉक्टर ने अफसोस करते हुए बोल दिया आई एम सॉरी

Related posts

कल्याणपुर विधानसभा अंतर्गत चकमेहसी मंडल द्वारा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के अभिनंदन के लिए*समस्तीपुर पहुंचने का आह्वान, डॉ तरुण कुमार चौधरी के मानवाधिकार अध्यक्ष बनाए जाने पर बधाई

ETV News 24

अकस के बैनर तले कलाकारों का उपवास

ETV News 24

कल्याणपुर प्रखण्ड महागठबंधन का बैठक आयोजित किया गया

ETV News 24

Leave a Comment