ETV News 24
करगहरबिहाररोहतास

करगहर में पुलिस पर पत्थराव दो पुलिसकर्मी घायल,एक उपद्रवी गिरफ्तार

क्राइम ब्यूरो रोहतास राजू मारकोनी

रोहतास जिला के करगहर स्थानीय बाजार करगहर में भीड़ -भाड़ को देखते हुए लाकडाउन के पालन करने के लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन बाजार से सब्जी मंडी को जगजीवन राम स्टेडियम शिफ्ट कराने गई।जब सब्जी विक्रेताओं से बाजार से सब्जी मंडी जगजीवन राम स्टेडियम में ले जान की बात कही कि तो सब्जी विक्रेता एवं प्रशासन में बहस छिड़ गई।बहस होते होते सब्जी विक्रेता एवं प्रशासन में झड़प होने लगा जिसके बाद कुछ सब्जी विक्रेता उग्र हो गए और पुलिस प्रशासन पर पत्थराव करना शुरू कर दिया।जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गए।जिसकी बाद पुलिस उग्र प्रदर्शनकारियों पर जवाबी कार्रवाई करते हुए खदेड़ दी।खदेड़ने बाद प्रशासन के द्वारा हालात को नियंत्रण कर लिया गया।इस दौरान पुलिस ने एक उपद्रवी को गिरफ्तार भी कर लिया।दिनभर प्रशासन फ्लैग मार्च करती रही नजर आई।थानाध्यक्ष सुशांत कुमार ने बताया कि लाकडाउन लगने के एक दिन पूर्व लाउडस्पीकर से सभी सब्जी विक्रेताओं को सूचित कर दिया गया कि वे बाजार में भीड़ लगाकर सब्जी नही बेंचे कुछ दिनों के लिए सब्जी दुकान जगजीवन राम स्टेडियम के मैदान में लगेगी जहाँ शारिरिक दुरी का पालन भी होगा ।वहीं ठेला पर गलियों में घुमकर सब्जियां बेच सकते है।कुछ सब्जी वाले जगजीवन राम स्टेडियम में चले भी गए ।लेकिन कुछ मुख्य बाजार में ही स्थाई रूप से बेच रहे थे।इसके कारण बाजार में भारी भीड़ हो जा रही थी।शनिवार की सुबह कुछ पुलिस वालों न जाकर स्थानीय बाजार से सब्जी बेच रहे दुकानदारों को जगजीवन राम में जाने के लिए कहा तो उन सब्जी विक्रेताओ ने पुलिस के साथ बहस कर हाथापाई शुरू कर दिये।वहाँ से पुलिस थाना पर आ गई।इसके बाद अतिरिक्त फोर्स के साथ जब पुलिस बाजार में सब्जी दुकानों को हटाने जा रही थी तभी कुछ उपद्रवी ने पुलिस पर ईट-पत्थर चलाना शुरू कर दिया।अचानक हुए हमले में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए।स्थिति बिगड़ती देखकर पुलिस द्वारा जवाबी करवाई कर उपद्रवियों को खदेड़ दिया।जिसमे एक को गिरफ्तार किया गया।घटनास्थल पर पुलिस फ्लैग मार्च की

Related posts

सासाराम:- छठ एवं कोरोना वायरस को देखते हुए समाजसेवी ने करहगर में कराया फागिंग

ETV News 24

विधानसभा क्षेत्र में हर गांव  मुख्य सड़क से जुड़ जाएंगे : सत्य नारायण यादव 

ETV News 24

शिवसागर में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़,संचालक गिरफ्तार

ETV News 24

Leave a Comment