ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

समस्तीपुर जिला मै उजियारपुर में खाने पीने व रहने को मोहताज हैं नाजिरपुर पंचायत के बंजारा समुदाय के लोग

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

नजीरपुर पंचायत में बंजारा समुदाय के लोग खाने बिना मरने को विवश है।
चुनाव से पहले एक से एक गरीब के मसीहा इन लोगों के पास पहुंचे थे।
जीविका दीदी ने इन लोगों का राशन कार्ड के लिए फार्म भी भरवाए थे।
उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत नाजिरपुर पंचायत के वार्ड आठ में बंजारा समुदाय के लोग कई वर्षों से अपना जीवन गुजर-बसर कर रहे हैं इन लॉकडाउन में इन लोगों पर माने तो आफत की पहाड़ टूट पड़ी है इस समुदाय के लोग भीख मांग कर खाते हैं, इनका पेशा ही घुम घुम कर भीख मांगना है इन दिनों जब ये भीख मांगने निकलते हैं तो लोग इन्हें मार मार कर भगाते हैं कहते हैं कोरोना में कहां तुम लोग घूम रहे हो इस परिस्थिति में यह लोग खाने पीने को विवश हैं विदित हो कि यह लोग इस पंचायत में करीब 10 वर्षों से रह कर अपना जीवन गुजर कर रहे हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में रालोसपा पार्टी से उम्मीदवार के रूप में प्रशांत पंकज उभरे थे उन्होंने अपने मौजूदगी में जीवका दीदी को बुलाकर इन लोगों का राशन कार्ड बनाने हेतु अनुमंडल अधिकारी महोदय दलसिंहसराय से बात कर फार्म भी भरवाए थी और कहा था कि जल्द से जल्द इन लोगों का राशन कार्ड बन जाएगा जीवका दीदी प्रखंड में फार्म जमा भी की थी तत्पश्चात आज तक इन लोगों का राशन कार्ड नहीं बन पाया है ऐसे में एक बहुत बड़ी सवाल खड़ी होती है आखिर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार ठाकुर कितने अपने काम के प्रति इन दिनों समर्पित हैं। इन गरीब लोगों को अंधेरे में ही दिन गुजर करनी परती हैं आखिर बिजली का कनेक्शन भी नहीं मिला है जिससे उजाला रौशनी में रात को रह सके, वही इस संदर्भ में प्रखंड विकास पदाधिकारी उजियारपुर विजय कुमार ठाकुर से पूछी गई तो उन्होंने बताया कि इन लोगों को थोड़े राशन कार्ड बनेगा पिछले लॉकडाउन में एसडीओ साहब के पहल पर राशन बांटा गया था वहीं कुछ भी इस संदर्भ में बता सकते हैं वही अनुमंडल पदाधिकारी ज्ञानेंद्र कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमें सब का एग्जैक्ट लोकेशन भेजिए हम कल अपने कर्मी को वहां भेज रहे हैं।

Related posts

भाकपा माले के सच्चे साथी लालबाबू सहनी का असामयिक निधन

ETV News 24

दो पियक्कड़ को न्यायिक हिरासत में

ETV News 24

पैन कार्ड फ्री में कैसे बनाये —-सुनील कुमार

ETV News 24

Leave a Comment