ETV News 24
Other

आरटीपीएस काउंटर पर छापेमारी

आरटीपीएस काउंटर पर छापेमारी

सासाराम/बिहार
जिले के आरटीपीएस काउंटरों पर शुक्रवार को एक साथ छापेमारी की गई। सभी प्रखंडों के वरीय पदाधिकारियों द्वारा कलेक्ट्रेट समेत सभी अंचलों में संचालित काउंटरों छापेमारी से कर्मियों में हडकंप मच गया। दलाल इधर-उधर भागने लगे। काउंटर पर कुव्यवस्था को देखकर अधिकारी भड़क उठे। कर्मियों को हिदयत देते हुए कहा कि समय सीमा के अंदर आरटीपीएस से संबंधित मामलों को निष्पादन करें। वरना कार्रवाई के लिए तैयार रहें। इस अभियान में कई कर्मियों पर कार्रवाई हुई। किसी का वेतन कटा, तो किसी से जवाब तलब किया गया। सासाराम अंचल कार्यालय पर अनुमंडल पदाधिकारी राजकुमार गुप्ता ने आरटीपीएस काउंटर छापेमारी की। वह काउंटर के अंदर भी गए। जहां काउंटर पर तैनात कार्यपालक सहायकों की फटकार लगी। एसडीएम ने कहा कि कार्यपालक सहायकों के कार्यशैली पर लगातार शिकायतें मिल रही हैं। कर्मियों का पॉकेट की भी जांच की गई। काउंटर पर कुव्यवस्था की भरमार थी। इस कारण सासाराम अंचल कार्यालय में कार्यरत सभी कर्मियों के दो-दो दिनों के अंदर वेतन काटने का निर्देश दिया गया। सफाई व संचिकाओं का रख-रखाव भी सही नहीं था। इस कारण भी वेतन की कटौती की गई। समय पर दाखिल खारिज नहीं होने के कारण हलका कर्मचारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई।

Related posts

लोकसभा में शून्यकाल के दौरान गुंजा मुद्दा, सारण सांसद राजीव प्रताप रुडी ने कहावशिष्ठ नारायण सिंह पर बने शैक्षणिक शोध संस्थान

ETV NEWS 24

चौकीदारों को सात महीने से नहीं मिल रहा वेतन ,होली रहेगा फीका

admin

सासाराम मे शाम से हल्की बारिश

admin

Leave a Comment