ETV News 24
Other

रिश्वत मांगने के जुर्म में फंस गए ऑफिसर न्यायालय ने जारी किया वारंट आत्मसमर्पण करने की

सासाराम

रोहतास बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चाहे जितनी भी एड़ी से चोटी तक जोर लगा ले बिहार में रिश्वतखोर कम नहीं हो रहे हैं मामला यह एक महिला से पूर्व वीडियो ने प्रधानमंत्री आवास देने के लिए पूर्व वीडियो में ₹30000 रिश्वत मांगे थे महिला जब अपनी गरीबी के कारण गिड़गिड़ा आने लगी तो महिला को गाली-गलौज अभद्र तरीके से ऑफिसर ने डाट दिया
प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने के एवज में 30 हजार रुपए मांगने व नहीं देने पर गाली-गलौज व धमकी देने के मामले में सदर प्रखंड के पूर्व बीडीओ राजू कुमार फंस गए हैं। मामले में प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी सचिन कुमार मिश्र की अदालत ने पूर्व बीडीओ को न्यायालय में आत्मसमर्पण करने के लिए समन जारी किया है। मामले से संबंधित परिवाद दरिगांव थाना क्षेत्र के सिकरिया गांव की विमला देवी ने दायर किया था विमला देवी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास के लिए मैं जिस जगह गई वहां मेरी सभी कागजात पूरी होती चली गई परंतु प्रखंड में आने पर मुझसे ₹30000 मांगा गया जो कि मेरे पास नहीं रहने के कारण मैं नहीं दे सकी तब मैं अंत में शिकायत दरीगांव थाना में दर्ज कराई है और बोली है कि मेरे साथ उचित करवाई की जाएगी एक तरफ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी ईमानदारी का परचम पूरे बिहार में लहराते नजर आते हैं किंतु थोड़ी थोड़ी बातों से उनके ही ऑफिसर बिहार सरकार को बदनाम करने पर तुले है आखिर कब तक गरीब जनता की शोषण अफसरों तक होती रहेगी क्या अफसरशाही राज्य समाप्त नहीं होगी क्या हम जनता को उचित न्याय नहीं मिलेगा क्या गरीबों के साथ अफसरों द्वारा अभद्र व्यवहार होता रहेगा आखिर कब तक जनता सहेगी बिहार की जनता मुख्यमंत्री से जवाब मांग रही है क्योंकि कुछ ही महीनों बाद बिहार सरकार की चुनाव होने वाली है जनता बिहार सरकार को जवाब देगी अगर गलत तरीके से जनता के साथ बिहार सरकार के अधिकारी पेस तो गलत जनता जवाब देगी सही तरीके से पेश आएं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सही जवाब जनता को देनी है और हमें उम्मीद है कि इस पर मुख्यमंत्री जी अमल करेंगे तथा बिहार के सभी जनता के साथ उचित व्यवहार अफसरों द्वारा करने का निर्देश देंगे और गलत तरीके से पेश आने वाले अफसर को दंडित करेंगे तब जाकर कहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बिहार की जनता पुनः चुनकर मुख्यमंत्री की कुर्सी तक बैठा सकती है

Related posts

न्यायालय से खुद राज्य निकाला की सजा भुगत चुका व्यक्ति आज लोगों को देश निकाला की साजिश में लगा है

admin

डॉo संजय जायसवाल जी ने बिहार भाजपा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन कियाडॉo जायसवाल का विधिवत अध्यक्ष चुना जाना तय

admin

नागरिक संसोधन कानून को ले कांग्रेस, राजद और अन्य विपक्षी पार्टियों द्वारा फैलाया जा रहा है अफवाह :- मंगल पांडेय

admin

Leave a Comment