ETV News 24
Other

द डिवाइन पब्लिक स्कूल में नौवें “वार्षिक खेलकूद महोत्सव का हुआ आगाज

सासाराम

रोहतास जिले के बिक्रमगंज में द डिवाइन पब्लिक स्कूल, धावां बिक्रमगंज”के प्रांगण में नौवें “वार्षिक खेलकूद महोत्सव” का मंगलवार को आगाज हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रदेश महामंत्री भाजपा बिहार माननीय राजेंद्र सिंह जी के द्वारा हुआ। उनके साथ बतौर मुख्य अतिथि विद्यालय के निदेशक पूर्व प्राचार्य एचडी जैन कॉलेज आरा डॉक्टर पारसनाथ सिंह, सेवानिवृत्त प्रोफेसर अंजबित सिंह कॉलेज श्री रामा शंकर सिंह, रिबेल कोचिंग आरा के संचालक आलोक रंजन इत्यादि भी उपस्थित थे।सभी ने गुब्बारे उड़ाकर खेलकूद महोत्सव का शुभारम्भ किया। अपने उद्बोधन में राजेंद्र सिंह ने प्रतिवर्ष होने वाले इस खेलकूद महोत्सव के लिए “द डिवाइन पब्लिक स्कूल “की सराहना की ।उन्होंने बताया कि विद्यालय खेल के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। कई विद्यार्थी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुके हैं जो कि इस पूरे क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। डॉक्टर पारसनाथ सिंह ने पढ़ाई के साथ-साथ खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। आज विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक तथा खेल संबंधी कार्यक्रम आयोजित हुए। कार्यक्रम के प्रारंभ में नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों का ग्रुप डांस हुआ। अपनी मनमोहक छटा से उन्होंने सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।छात्रों के यौगिक पिरामिड को भी काफी सराहा गया। आज विभिन्न प्रकार के खेल मुकाबले संपन्न हुए। 100मीटर सीनियर लड़कों के दौड़ मुकाबले में नर्मदा हाउस के सोनू कुमार यादव ने 3.2 मिनट में दौड़ पूरी करते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किया। इसी मुकाबले में यमुना हाउस के यीशु को रजत तथा कृष्णा सिंह को कांस्य पदक प्राप्त हुआ। 400 मीटर सीनियर गर्ल्स के रिले रेस मुकाबले में नर्मदा हाउस को प्रथम गंगा हाउस को द्वितीय तथा जमुना हाउस को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ सब जूनियर बॉयज टग ऑफ वार मुक़ाबले में गंगा हाउस को गोल्ड तथा यमुना को रजत पदक प्राप्त हुआ सब जूनियर गर्ल्स टाइगर ऑफ वार मुकाबले में नर्मदा और सरस्वतीहाउस के बीच मुकाबला हुआ जिसमें सरस्वतीहाउस विजई रही और पहला स्वर्ण अपने नाम किया सीनियर तथा जूनियर लड़के तथा लड़कियों की 100 मीटर दौड़ मुकाबलों के हिट में गंगा हाउस के अनुभव सरस्वती हाउस के विशाल कुमार जमुना हाउस की जया तथा नर्मदा हाउस की अंजलि ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया आज के दिन का प्रमुख रोमांच रहा शिक्षिकाओं का म्यूजियम रेस मुकाबला जिसमें विद्यालय की शिक्षिका शम्या विजेता बने

Related posts

दो पक्षों के बीच आधा दर्जन हुई फायरिंग,एक के मामूली रूप से घायल होने की खबर

admin

कटिहार के बेथल पेंटिकॉस्टेल चर्च और कैथलिक चर्च में क्रिसमस की धूम

admin

शिक्षको का अनिश्चितकालीन हड़ताल 16 वे दिन भी जारी रहा

admin

Leave a Comment