ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

भाकपा-माले के प्रशिक्षण शिविर में वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति पर विमर्श, संगठन मजबूती पर जोर

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

भाकपा- माले द्वारा एक दिवसीय चुनिंदा सक्रिय कार्यकर्ताओं का प्रखंड स्तरीय मार्क्सवादी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन प्रखंड के मोरसंड पंचायत स्थित काॅ० अखिलेश सिंह के आवास पर किया गया। जिसमें बतौर प्रशिक्षक भाकपा-माले राज्य स्थायी कमिटी सदस्य बैद्यनाथ यादव मौजूद थे। प्रशिक्षण शिविर की अध्यक्षता भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार ने की। इस प्रशिक्षण शिविर में पार्टी की नीतियों और सिद्धांतों की विस्तृत जानकारी एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ मुकम्मल संघर्ष करने के लिए प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करते शारीरिक दूरी बरकरार रखा गया। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य देश में भाजपा के राज में बढ़ रहे फासीवाद को रोकने सहित प्रखंड में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ जुझारू संघर्ष खड़ा करने के लिए रणनीति बनाना रहा। कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण के पश्चात लेवी नवीनीकरण, संगठन का विस्तार, पार्टी पत्रिका ‘लोकयुद्ध’ का प्रखंड में पाठकों की संख्या बढ़ाने, पार्टी सदस्यता, स्थानीय समस्याओं, कामकाज का बंटवारा, आगामी पंचायत चुनाव इत्यादि पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया ।

इस प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए भाकपा-माले राज्य स्थायी कमिटी सदस्य बैद्यनाथ यादव ने कहा की देश के अंदर फासीवादी ताकतों का बोलबाला तेजी से बढ़ रहा है। मोदी सरकार के राज में मजदूरों और किसानों के दुर्दिन आ गए हैं। महंगाई व बेरोजगारी चरम पर है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार रेल, कोयला और तेल समेत अन्य प्रतिष्ठित सार्वजानिक संस्थानों का निजीकरण कर आज एक बार फिर देश को बड़ी कंपनियों के हाथों गिरवी रखने की कोशिश कर रही है। इस प्रशिक्षण शिविर में भाकपा-माले जिला सचिव प्रो. उमेश कुमार, कल्याणपुर के माले सचिव दिनेश सिंह, किशोर कुमार राय, रविन्द्र सिंह, महेश सिंह, अखिलेश सिंह, जितेन्द्र राय, दिनेश राय, सुरेश कुमार, उषा सहनी, रामविलास पासवान, राजाराम सिंह, पप्पू सिंह, बथहु महतो, राजदेव राय इत्यादि मौजूद थे।

Related posts

सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाली गीत पर रोक की मांग पर माले का प्रतिरोध मार्च

ETV News 24

समस्तीपुर में शादी के 4 दिन बाद एक पत्नी ने अपने पति को छोड़ दिया और मायके चली गई

ETV News 24

मारपीट में तीन जख्मी सामुदायिक अस्पताल में इलाज रेफर

ETV News 24

Leave a Comment