ETV News 24
बिहारशेखपुरा

बिजली बिल बकाया रहने पर समूचे गांव की बिजली काटी

रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा

शेखपुरा जिले में विद्युत विभाग द्वारा लगातार छापामारी की जा रही है एवं बिल बकाया रहने पर वसूली की जा रही है गौरतलब है विद्युत कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार ने बताया कि बोर्ड के आदेशा नुसार सभी अधिकारी अनुपालन कर रहे हैं जिन उपभोक्ताओं के बिल बकाया है तो शीघ्र जमा कर दें नहीं तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी उन्होंने कहा कि विद्युत कार्यालय में जितने ऑफिसर है कंजूमर उपभोक्ताओं हिं जाकर बिल वसूली की जा रही एवं बिजली बोर्ड द्वारा सभी अधिकारियों पर प्रेशर दिया जा रहा है बताते चलें कि बिजली बोर्ड द्वारा ऊर्जा खपत ज्यादा है एवं उसका आधा भी पैसा है वापस नहीं हो रहा है जिसके कारण युद्ध स्तर पर डिस्कनेक्ट लाइन किया जा रहा है एवं चोरी विद्युत करने पर f.i.r. भी किया जा रहा है एक मामला सामने आई कि बिजली बिल का बकाया रहने पर समूचे गांव की बिजली को काट दी गयी एवं 75% लोगों के बिजली का बिल बकाया था जब कि पूरे गांव के बिजली काटी दी गई है यह मामला सदर प्रखंड के मंदना गांव की है घटना शुक्रवार की है बिजली मिस्त्री के द्वारा 11 KVA का जंफर खोल दिया गया je रंजीत कुमार ने बताया कि बिजली का बिल बकाया था इसीलिए गांव वालों के सहमति से बिजली काट दिया गया जबकि ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कुछ लोगों का बिजली बिल बकाया था एवं पूरे गांव का बिजली काट दिया गया है कई लोग बिजली का बिल जमा करते हैं उनको भी बिजली का लाभ नहीं मिल रहा एवं पानी की घोर समस्या हो गई है

Related posts

हमारे प्राथमिकता में शिक्षा सभी बच्चों तक पहुंचना : विधायक अजय कुमार

ETV News 24

अटल जी को श्रद्धांजलि देने के नाम पर नीतीश कुमार BJP वालों को मैसेज देने गए थे कि ध्यान नहीं दीजिएगा तो हम उधर भी जा सकते हैं, किसी ने पूछा कि पिछले साल क्यों नहीं गए थे: प्रशांत किशोर

ETV News 24

5 साल का अद्वैत अपनी तोतली जुबान से शिव तांडव स्तोत्र का करता है उच्चारण

ETV News 24

Leave a Comment