ETV News 24
औरंगाबादबिहार

विधायक गोपाल मंडल द्वारा बनिया(वैश्य) समाज पर किया गया अपमानजनक एवं अभद्र टिपण्णी को वापस लेकर माफी मांगे:- वैश्य पुत्र धर्मेंद्र गुप्ता

ब्यूरो चीफ औरंगाबाद मनीष राज सिंघम
(औरंगाबाद):- गोपालपुर (भागलपुर) से जेडीयू विधायक गोपाल मंडल का बेतुका बयान से पूरा बनिया(वैश्य) समाज बौखलाया हुआ है।
बताते चले कि विधायक गोपाल मंडल ने बनिया समाज पर अभद्र टिप्पणी करते हुए कहा कि बनिया(वैश्य) भोकाल हमारे सामने नहीं टिकेगा जैसी अभद्र भाषा सह अपमानजनक टिप्पणी का प्रयोग कर पूरा वैश्य समाज को नीचा दिखाने का काम किया है। वही बनिया समाज अभद्र भाषा का काला विरोध करते हुए औरंगाबाद निवासी वैश्य पुत्र धर्मेंद्र गुप्ता ने खुद ही चैलेंज दिया कि है कि विधायक जी अपने पद से इस्तीफा देकर फिर दोबारा चुनाव लड़े तब पता चल जाएगा कि बनिया की क्या औकात है। ऐसा लग रहा है जैसे धर्मेंद्र गुप्ता जी ने विधायक जी को खुला चैलेंज किया और बोला कि क्या बनिया की औकात उनके लिए खुली चुनौती है। वोट लेने के लिए सेठ महाजन जी याद आते हैं जिससे वोट लेकर आप विधानसभा जाते है बाद में उसी पर धब्बा लगाते है। लोग कहते हैं कि एनडीए की सरकार ने बनिया की राज होती है कहां गया बनिया का राज, अगर बनिया का राज होता तो गोपाल मंडल जैसा विधायक पूरे बनिया समाज पर अभद्र भाषा का प्रयोग नहीं करता। मैं माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी से मांग करता हूं आप अभिलंब विधायक पर कार्रवाई करें नहीं तो सदन से लेकर सड़कों पर विधायक के खिलाफ वैश्य समाज एकजुट होकर विरोध मार्च करेगा। विधायक गोपाल मंडल अपनी बातों को वापस लेते हुए माफी मांगे नही तो पूरा बनिया समाज उग्र आंदोलन करेगा। विधायक जी अपनी ही मानसिकता का शिकार हो गए है किसी एक जाति पर टिप्पणी करना बहुत निंदनीय घटना है मैं वैश्य पुत्र धर्मेंद्र गुप्ता सभी जाति का सम्मान करता हूँ,सत्ता के गरमी किसी दूसरे पर नही उछालता हूँ।

Related posts

विकास योजनाओं पर जन दावेदारी से ही ताजपुर का विकास संभव- बंदना सिंह

ETV News 24

शादीशुदा दारोगा तयने लड़की से की अश्लील बातचीत, गलती से कॉल रिकार्डिंग वायरल, बोला- रात में मिलो न, फिर

ETV News 24

बरात में चली राइफल से गोली घटनास्थल पर ही युवक की मौत

ETV News 24

Leave a Comment