ETV News 24
कटिहारबिहार

कटिहार कोढ़ा के चेथोरिया पीर से एक टेम्पू में भारी मात्रा में बंगाल निर्मित विदेशी शराब को उत्पाद विभाग के द्वरा टेम्पू के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

कटिहार से सरफराज अंसारी की रिपोर्ट

बिहार में शराब बंदी के बाद चोरी छिपे शराब बेचने और लाने वालों पर लगातार उत्पाद विभाग द्वरा छापेमारी और धर पकड़ किया जा रहा है इससे शराब तस्करों के बीच उत्पाद विभाग का खौफ देखा जा रहा है कटिहार उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली कि कोढ़ा थाना पूर्णिया के रास्ते से एक टेम्पू में बंगाल से शराब लाई जा रही है कटिहार के उत्पाद अधीक्षक केशव कुमार झा के द्वरा त्वरित टीम गठित कर रवि किशोर के नेतृत्व में कोढ़ा थाना के चेथोरिया पीर के पास उक्त टेम्पू को पकड़ लिया गया जब टेम्पो को कटिहार उत्पाद विभाग लाकर गाड़ी की तलाशी ली गई तो सब देखकर दंग रह गए गुप्त तरीके से कई जगह टेम्पो में बॉक्स बनाकर उसमें शराब छिपाया गया था ताकि किसी को कोई शक न हो गिरफ्तार व्यक्ति के द्वरा बताया गया कि इससे पहले दो तीन बार शराब ला चुके है उत्पाद अधीक्षक द्वरा बताया गया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर टेम्पो और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया टोटल शराब 308 बोतल जो 124 लीटर 500 एम एल है

Related posts

अज्ञात बदमाशो ने सो रहे किसान को गोली मारकर किया हत्या

ETV News 24

सहरसा-मधेपुरा के पूर्व साँसद सह जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने सुशान्त सिंह राजपूत के मामले को आत्म-हत्या नही हत्या बताया

ETV News 24

फसलों को होगा नुकसान

ETV News 24

Leave a Comment