ETV News 24
बिहाररोहताससासाराम

रोहतास प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत दर्जनों गांव कैमूर पहाड़ी पर बसी है

सासाराम संवाददाता अभिषेक सिंह

रोहतास प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत दर्जनों गांव कैमूर पहाड़ी पर बसी है आपको बता दें कि इन गांवों के लोग कैमूर पहाड़ी चढ़कर आते हैं रोहतास बाजार करने या किसी का तबीयत भी खराब हो जाता है तो इसी कैमूर पहाड़ी कैमूर पहाड़ी से होते हुए 5 किलोमीटर दूर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचकर इलाज कराते हैं इसी क्रम में भाजपा पार्टी के मंडल अध्यक्ष विशाल देव ने देखे की एक महिला को ऑपरेशन करा कर हुई समतल सड़क पर खटिया के सहारा लेकर जा रहे थे रुक कर पूछा तो पता चला कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के द्वारा मरीज के परिजनों को बताया गया कि एलोबुलेश खरब है वाह इस समस्या को देखकर विशाल देव ने बताया कि अगर रुतबे का निर्माण सरकार कर देती तो इस तरह के समस्या देखने को नहीं मिलता उन्होंने बताया कि यह समस्या बार-बार उत्पन्न होती है रोहतास गढ़ के जो भी मरीज होते हैं उनका इलाज रोहतास पीएचसी में इलाज होता है यह मरीज बभवन तलाव के हैं उसके बाद इन्हें जाने के लिए कोई भी सुविधा नहीं मिलता है और यह खाट पर मरीज को लेकर घर जाते हैं आखिर इनके समस्या का निपटारा कब होगा

Related posts

डीएसपी ने किया थाने का निरीक्षण

ETV News 24

शराब साथ धंधेबाज गिरफ्तार

ETV News 24

राजद नेता कि मां के आकस्मिक निधन पर शोक

ETV News 24

Leave a Comment