ETV News 24
बिहारसुपौल

बाईक सफारी की टक्कर में एक की मौत के विरोध में सड़क जाम

रिपोर्ट: बलराम कुमार सुपौल बिहार

सुपौल जिला के पिपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत तेतरही की है।
देर रात तेतराही के समीप NH- 106, पर सड़क दुर्घटना में एक युवक की घटनास्थल पर हीं मौत हो गई।
मौत के विरोध में परिजनों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया।
इस दौरान कटैया के गिदराही गाँव निवासी मृतक के परिजन ने मृत युवक का शव को सड़क पर रखकर अपनी मांगों को लेकर सड़क जाम कर दिया।
एक तरफ जहां पुलिस प्रशासन पर ये आरोप लगा रहे थे कि उन्होंने बिना परिजन को आये युवक के शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया।
वहीं घटना को लेकर मुआवजे की भी मांग कर रहे थे।
आक्रोशित ग्रामीणों ने सुपौल अररिया मुख्य सड़क मार्ग NH- 327- ई पर कटैया के समीप सड़क जाम कर प्रदर्शन किया।
वहीं जाम की सूचना पर पिपरा CO, एवं थानाध्यक्ष पहुंचकर सड़क जाम छुड़ाने पहुंचे लेकिन परिजन अपनी मांगों पर अडिग रहे।
हालांकि काफी जद्दोजहद से करीब तीन घण्टे बाद जाम को हटाया जा सका।
इस दौरान पिपरा -सुपौल मार्ग में आवाजाही तीन घण्टे तक ठप्प रही। मालूम हो कि देर रात तेज रफ्तार सफारी गाड़ी ने बाइक सवार को कुचल दिया।
जिसमे बाइक पर सवार दो युवकों में से एक युवक सचिन कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई ।
वहीं दूसरा मुकेश कुमार, घायल हो गया।
मृतक गिदराही गाँव निवासी थे।
इसी कारण उनके परिजन कटैया के समीप सड़क जाम कर प्रदर्शन किया।

Related posts

पेड़ पौधे मानवीय मूल्यों की अमूल्य धरोहर:-पीओ

ETV News 24

समस्तीपुर जिला के उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय लखुआ पतैली के प्रांगण में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कोवीड 19 का इंजेक्शन देने के लिए शिविर लगाया गया

ETV News 24

मसौढ़ी व्यवहार न्यायालय में वकीलों कार्य बहिष्कार किया

ETV News 24

Leave a Comment