ETV News 24
बिक्रमगंजबिहाररोहतास

वरीय अधिकारियों के दिशा निर्देश पर नासरीगंज एवं राजपुर पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान

वाहन चेकिंग के दौरान नासरीगंज पुलिस ने ₹4000 वसूला जुर्माना

संवाददाता बिक्रमगंज

अनुमंडल क्षेत्र के राजपुर एवं नासरीगंज पुलिस ने वरीय अधिकारियों के दिशा निर्देश पर चलाया वाहन चेकिंग अभियान । जानकारी देते हुए राजपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव ने बताया कि आपराधिक गतिविधियों एवं सड़क दुर्घटनाओं के मद्देनजर ध्यान में रखते हुए सघन रूप से दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों का जांच किया जा रहा है । थानाध्यक्ष ने बताया कि थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है । उन्होंने बताया कि चेकिंग के दौरान वाहन से संबंधित कागजात , हेलमेट ,जूता , डिक्की सहित अन्य कागजातों की जांच की जा रही है । थानाध्यक्ष ने बताया कि अभी वाहन चेकिंग की जा रही है । उन्होंने जुर्माना से संबंधित बातें पूछने पर बताया कि अभी अधिकारियों द्वारा कहीं से भी कोई सूचना प्राप्त नहीं है । देर शाम रिपोर्ट आने के बाद ही जुर्माना के बारे में बताया जाएगा । वहीं दूसरी ओर नासरीगंज पुलिस ने थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस अधिकारी जय किशोर सिंह एवं नीरज कुमार सहित पुलिस बल के जवानों के द्वारा दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों का सघन रूप से जांच किया जा रहा है । नासरीगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि बिना कागजात के चार वाहन चालकों से चार हजार रुपये आर्थिक जुर्माना वसूला गया । खबर लिखे जाने तक वाहन चेकिंग अभियान चल रहा है । मौके पर राजपुर थानाध्यक्ष एवं नासरीगंज थानाध्यक्ष , दोनों थाना के पुलिस अधिकारी सहित पुलिस बल के जवान मौजूद थे ।

Related posts

रामेश्वर जूट मिल मुक्तापुर में दूसरे दिन उत्पादन ठप रहा

ETV News 24

समस्तीपुर:इस बार 50 हजार सीड बॉल (हरित बम/ग्रीन बम) बनाने के लिए मिशन बीज कलेक्शन

ETV News 24

डी एस एस प्रदेश अध्यक्ष डॉं यादवेन्दु रणधीरने मुंगेर सांसद ललन सिंह पर कटाक्ष करते हुये कहा की

ETV News 24

Leave a Comment