ETV News 24
बिहाररोहताससासाराम

रोहतास में ठंड से लोगों का जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त

ठंड से ठिठुरता का जीवन

सासाराम संदीप भेलारी

रोहतास जिला में इन दिनों ठंड से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है रोहतास जिले की तापमान में काफी गिरावट जो कि 8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जहां पर मनुष्य तो अपने गर्म कपड़े तथा ठंड से बचाव का उपाय करते हुए अलाव का सहारा ले रहे हैं किंतु जानवरों तथा मवेशियों के लिए काफी परेशानियों का सामना करते देखा जा रहा है ठंड के कारण कई तरह के पंछी तथा अन्य प्रकार के जीव कहीं-कहीं मरे हुए दिखाई दे रहे हैं जो कि ठंड का असर इन लोगों पर प्रभाव डालते हुए इनके जीवन लीला को समाप्त कर चुका है कल रविवार को सुबह से शाम तक रोहतास जिले में सूर्य उदय नहीं होने के कारण पूरा दिन कोहरे से छाया रहा तथा शीतलहर का प्रकोप जारी रहा सभी जगहों पर गर्म कपड़े में दुबके हुए नजर आए तथा अलाव का सहारा लेकर अपने को बचाते हुए देखे गए शहर से लेकर गांव तक सभी लोगों में व्यवसाय या फिर किसान मजदूर हो सबकी कामकाज पर कमी सामने देखने को मिली कारण है कि तापमान में गिरावट होने के चलते मौसम सर्द हवा के साथ लोगों को काफी परेशान कर रहा है मौसम विभाग की मानें तो अभी कुछ दिनों तक शीतलहर का प्रकोप तथा सर्द हवाएं चलने की आशंका है परंतु ग्रामीण इलाकों से किसानों ने बताया कि इन सर्द हवाओं और शीतलहर के प्रकोप से गेहूं की फसल काफी अच्छी होने की उम्मीद लगा रहे हैं कई किसानों का कहना है कि इस वर्ष गेहूं का बीज अच्छी तरह से नहीं अंकुर लिया था जो कि शीतलहर में ओस की बूंदे गेहूं की बीज पर पड़ने से गेहूं जो भी बाकी अंकुरित होने को है सभी बीज अंकुरित हो जाएंगे फिर भी लोग ठंड से काफी परेशानियों का सामना कर रहे हैं

Related posts

ठिठुरते ठंड के बीच गर्म कपड़े का किया गया वितरण

ETV News 24

शहीद वीर कुंदन की पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन करने हज़ारो की संख्या में पहुँचे लोग….

ETV News 24

समस्तीपुर 102 जिला सचिव जिला अधिकारी शशांक शुभंकर ने वार्ता के दौरान जिला अधिकारी के दौरान कहा गया कि अगर 4 घंटे के अंदर हड़ताल नहीं तोड़ते हैं तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी

ETV News 24

Leave a Comment