ETV News 24
बिहारसुपौल

बेखौफ अपराधियों ने गोलीमार कर की लूट,, एक की मौत

रिपोर्ट:-बलराम कुमार सुपौल बिहार

सुपौल जिला सदर थाना क्षेत्र के पथरा बगही समीप सुपौल अररिया मुख्य सड़क मार्ग NH-327-E- की है।
देर रात अज्ञात बेखौफ अपराधी ने बाइक छिनतई करने के दौरान एक बाइक सवार को गोली मार दी।
बाईक सवार युवक पिंटू कुमार,गम्हरिया थाना क्षेत्र के सत्यनारायनपुर वार्ड नं0 1, रहनेवाला बताया जा रहा है।
जो अपने बहन के ससुराल जोलह्निया गया था।
पिंटू कुमार, अपने गर्ववती बहन को सुपौल निजी अस्पताल में भर्ती करा कर जोलह्निया अपने बहन के घर जा रहा था।
की अज्ञात बेखौफ अपराधियों ने बाईक छिनतई के दौरान गोली मार दी।
ग्रामीणों द्वारा सुपौल सदर ईलाज के लिए ले जाया गया।
जिसे स्थिति नाजुक देखते हुए
बेहतर ईलाज के लिए जख्मी युवक को दरभंगा DMCH रेफर कर दिया।
इलाज के लिए जाने वक्त रास्ते मे हीं मौत हो गयी।
हांलाकि इस घटना ने एक बार फिर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर दिया।
जानकारी दे दे की मृतक पिंटू कुमार, अपने दो रिश्तेदारों के साथ सुपौल शहर के एक निजी अस्पताल से जोलह्निया लौट रहा था।
इसी दौरान पथरा बगही के समीप बेखौफ अपराधियों ने ना केवल सुपौल अररिया मुख्य सड़क मार्ग में घेरा बल्कि पहले तीनो बाइक सवार ने मोबाइल रुपये छीन लिए फिर बाइक की चाभी मांगी तो इनकार करने पर पिंटू कुमार,को गोली मार दी।
वही दूसरे युवक लालटू कुमार,को हथियार के बट से प्रहार करके जख्मी कर दिया।
सभी जख्मी को अस्पताल ले जाया गया।
तो डॉक्टर ने गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे दरभंगा DMCH, रेफर किया मगर बीच रास्ते मे उसकी जान चली गयी।
इधर पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुट गई है।
अब देखना लाजमी होगा की सुशासन बाबू की सरकार में पुलिस अपराधियों पर कब तक नकेल डालने में कामयाब होते हैं।
या ऐसे हीं अपराधियों का मनोबल बढ़ता रहेगा।

Related posts

पूसा थाना कांड सं०-113/22 के आरोपी को गिरफ्तार करने समेत अन्य मांगों को लेकर माले ने जुलूस निकालकर पूसा थाना का किया घेराव

ETV News 24

अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर जब्त , चालक गिरफ्तार

ETV News 24

भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने तेजस्वी को भेजा लीगल नोटिस, 10 घंटे के अंदर मांगा जवाब

ETV News 24

Leave a Comment