ETV News 24
बिहारमधुबनी

जागृति महिला मंडल ने स्वामी विवेकानंद के सम्मान एक संस्कृतिक कार्यक्रम किया

बादल हुसैन

मधुबनीःजयनगर प्रखंड के बरही गांव में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरु युवा केन्द्र तत्वावधान में जागृति महिला मंडल के द्वारा युवाओ के प्रेरणा श्रोत समाज सुधारक आधुनिक भारत के महान चिंतक तथा प्रखड दार्शनिक स्वामी विवेकानंद की 159 वी जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रुप में जागृति महिला मंडल कार्यलय में मनाई गयी।इस अवसर पर मुख्य अतिथि जयनगर नागरिक मंच के संयोजक रामप्रसाद राउत,वरिष्ठ जिला युवा अधिकारी मनीष कुमार,कार्यपालक सहायक ललित कुमार झा,प्रमोद कुमार,मिरा। कुमारी,कंचन कुमारी ने स्वामी विवेकानंद के। चित्र समकक्ष संयुक्त रुप से दीप प्रज्जोलित कर उनके। चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये।इस अवसर पर आयोजित विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुये जिला युवा मनीष कुमार ने कहा कि स्वामी विविकानंद भारत वर्ष के वास्तविक रक्षक थे उन्होंने जीवन पर्यन्त गरीब कमजोर बे सहारा और पददलितो को ईश्वर का प्रतिरुप माना और उनकी सेवा को सच्चा धर्म मान्ते हुये अपना पूरा जीवन इन वर्गो की सेवा में लगा दिया।नागरिक मंच के संयोजक रामप्रसाद राउत ने स्वामी विवेकानंद के विचार रखते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद जी के विचार युवाओ में ऊर्जा व उत्साह का संचार करते रहेंगे स्वामी विवेकानंद युवाओ के प्रेरणा श्रोत में उनके विचारो से युवाओ को प्रेरणा लेनी चाहिए युवा परिवर्तन का वाहक होता है युवा जब अंगडा़ई लेता है तों देश में परिवर्तन होता है।वही इस अवसर पर अतिथिओ ने माँ गायत्री कम्प्यूटर शिक्षा सेन्टर का शुभारंभ फिता काट के किया गया। कम्प्यूटर संंचालक डा बली रामदास ने बताया कि इस केंद्र में शिक्षा लेने वाले युवा युवतियों को भारत सरकार के नेहरु युवा केंद्र मधुबनी के द्वारा प्रमान पत्र दिया जाएगा।वही जागृति महिला मंडल के बच्चीओ के द्वारा रंगा रंग कार्यक्रम रखा गया।जिसमें युवती विधार्थियों द्वारा कविता नाटक एवं मनमोहक डांस संस्कृतिक कर दर्शको का भरपूर मनोरंजन किया गया।साथ ही कुमकुम कुमारी के द्वारा बाहबाही लूटी गई ।कार्यक्रम के अंत में अशोक अजुबा,प्रेम कुमार,हिरालाल,सतीश साह,ने पुरस्कार बाटे।इस में कुमकुम कुमारी को प्रथम पुरस्कार दिया गया।कार्यक्रम के संचालन डा बलीराम दास ने किया।

Related posts

खोई हुई बच्ची मिली तीन साल बाद, बाल अधिकारिता विभाग के अथक प्रयास से अपने घर पहुंची

ETV News 24

मुंगेर (बिहार) : सुसाशन बाबू की सरकार में कुशासन की खुली पोल

ETV News 24

परमेश्वर पुर पयहारी कुटी धाम में दो दिवसीय गुरु पूजन शुरू

ETV News 24

Leave a Comment