ETV News 24
बिहारसुपौल

SDM,ने कसा शिकंजा,अवैध खनन बालू माफियाओं की खैर नहीं

रिपोर्ट:-बलराम कुमार सुपौल बिहार

सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडल मुख्यालय क्षेत्र की है।
अवैध बालू खनन माफियाओं पर लगाम लगाने को लेकर SDM, एस जेड हसन ने टीम गठित कर छापेमारी की।
इस दौरान त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के पिलुवाहा पंचायत के जोगियाचाही घाट एवं जदिया थाना क्षेत्र के कोरियापट्टी पंचायत पूर्वी पुल के समीप घाट पर SDM, एस जेड हसन, के नेतृत्व में सघन छापेमारी अभियान चलाया गया।
साथ में खनन पदाधिकारी भी मोजुद थे।
जिसमें अवैध बालू लदे दोनों घाटों पर 6,ओवरलोड ट्रैक्टरों को जब्त किया गया।
अचानक की गई इस छापेमारी से कई ट्रैक्टर चालक नदी में ही ट्रैक्टर को छोड़कर फरार होने लगे।
फरार होने के क्रम में घाट पर ही जगह-जगह पर बालू डंप कर ट्रैक्टर चालक भागने की भी कोशिश करने लगे।
कई चालक पुलिस को देख फ़रार हो गये,वही दोनों घाटों पर 6,ट्रैक्टर सहित दो चालक को गिरफ्तार किया।
अनुमंडल प्रशासन ने सुनियोजित तरी़के से इस अवैध कारोबार पर लगाम लगाने के लिए छापेमारी की। ताकि बालू माफियाओं को भनक तक नहीं लगे।।
कम पुलिस बल के तैनाती के साथ छापेमारी के कारण ट्रैक्टर चालक अपने वाहनों को घाट पर ही छोड़कर भाग निकले।
SDM, एस जेड हसन,ने बताया कि खनन पदाधिकारी के साथ मिलकर छापेमारी की रणनीति बनाई थी।
इस दौरान जदिया थाना अन्तर्गत कोरियापट्टी पुल के समीप तीन ट्रैक्टर सहित एक चालाक को गिरफ्तार किया गया है।
एवं त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के जोगियाचाही घाट पर तीन ट्रैक्टर सहित एक चालाक को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार 6,ट्रैक्टर सहित दो चालको खनन पदाधिकारी सुपौल के हवाले कर दिया गया।
उन्होंने बताया कि अवैध बालू खनन का अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगी।
वही खनन पदाधिकारी अमिताभ कुमार, ने बताया कि त्रिवेणीगंज थाना और जदिया थाना अन्तर्गत बालू खनन अभियान में 6,ट्रैक्टर सहित दो चालक को गिरफ्तार किया गया है। जिसमे दोनो थाना मिलाकर दो ट्रैक्टर मालिक पर अबैध बालू खनन के तहत मुक़दमा दर्ज कर दिया गया है। चार ट्रैक्टर मालिक पर कार्यवाही के लिए थाना अध्यक्ष को सुपुर्द कर दिया है।
प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध बालू कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।
अब देखना लाजमी होगा की प्रशासन द्वारा अचानक अवैध खनन बालू माफियाओं पर शिकंजा कसने में कितना हद तक सफल हो पाते हैं।
या फिर से अवैध बालू खनन माफिया कार्य शुरू कर देते हैं

Related posts

बाइक से ठोकर मार कर मौत के घाट उतारने वाले को जेल

ETV News 24

जदयू के जिला महासचिव मोहम्मद तबरेज मनोनीत क्षेत्र में खुशी की लहर बधाई देने वालों का तांता जारी

ETV News 24

सूरज कुमार अध्यक्ष व प्रमोद कुमार को सचिव बनाया गया युवा मंडल विकास अभियान के तहत

ETV News 24

Leave a Comment