ETV News 24
Other

जल- जीवन हरियाली ,नशा मुक्ति, बाल विवाह, दहेज मुक्त के लेकर बना मानव श्रृंखला

करगहर/रोहतास

संवाददाता–मो०शमशाद आलम

करगहर —मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आदेश पर जल-जीवन हरियाली ,नशा मुक्ति बिहार ,बाल-विवाह व दहेज प्रथा उन्मूलन के समर्थन मे रविवार को सरकार द्वारा बनी मानव श्रृंखला में सरकारी व प्राइवेट विद्यालयो के छात्र-छात्राए ही सड़कों पर ज्यादा मात्रा मे दिखे. नियोजित शिक्षको मानव श्रृंखला मे शामिल नही रहे; सरकारी विद्यालयो के प्रधानाध्यापक व प्राइवेट विद्यालयो के शिक्षक अपने-अपने छात्र-छात्राओ के साथ मानव श्रृंखला मे शामिल रहे; सासाराम चौसा पथ पर करगहर प्रखण्ड मे मुश्किल से दस जगहो पर पचास-पचास मीटर के दायरे मे छात्र-छात्राए खड़े रहे।मानव श्रृंखला के दौरान प्रशासन ने चौकसी बरतते हुए लगभग दो घंटे के लिए सड़क से यातायात को प्रतिबंधित रखा; श्रृंखला के दौरान आम-जनमानस व जनप्रतिनिधियो मे किसी प्रकार का उतसाह नही देखा गया; कही कही चौक-चौराहो पर दर्शक मुद्रा में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियो का जमावड़ा जरूर लगा रहा।

वहीं इस मानव श्रृंखला में स्कूल के सभी बच्चे उत्साह पूर्ण नारे लगा रहे थे।आम जनता के साथ जदयु व भाजपा के कार्यकर्ता भी सरकार के द्वारा आयोजित मानव श्रृंखला भाग लिया,इस मानव श्रृंखला में राजद और कांग्रेस के कार्यकर्ता नजर नही आये।मानव श्रृंखला शामिल लोगों व कार्यकर्ता भी संडको पर कही भी उत्साहित मुद्रा मे श्रृंखला के दौरान कार्यरत नही दिखे।वहीं जलालपुर के समीप जदयू प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह अपने कार्यकर्ताओं के साथ मानव शृंखला में उपस्थित दिखे मौक़े पर समाजसेवी विवेक पांडेय,मुखिया मनोरमा देवी,मुखिया रजिया खातुन,मुखिया प्रतिनिधि अनिल कुमार राय,मुखिया प्रतिनिधि मुस्ताक अंसारी, गुलबासो पांडेय, मुखिया राजु सिंह, बीडीसी प्रतिनिधि विरेन्द्र लाल,मुखिया प्रतिनिधि लालबाबु कुमार, बच्चा सिंह यादव ‘धनंजय पांडेय ‘ सहित कई समाजसेवी एवं सभी जनप्रतिनिधि मौजूद रहे ।

Related posts

अधेड पूर्व प्रमुख ने शादी का झाँसा देकर किया यौनाचार

admin

धनरुआ में बाड सदस्य को चाकू मारकर गंभीर रूप धायल कर दिया

admin

37 संदिग्धों को जांच के लिए भेजा गया सासाराम

admin

Leave a Comment