ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

ताजपुर को नगर परिषद, समस्तीपुर को नगर निगम का दर्जा मिलने पर माले ने निकाला विजय जुलूस

समस्तीपुर बिहार

ताजपुर को अनुमंडल, विधानसभा एवं रेल का दर्जा देने को लेकर संघर्ष होगा तेज- बंदना सिंह
प्रखंडवासियों समेत भाकपा माले के लंबे संघर्ष से ताजपुर बाजार को नगर परिषद का दर्जा मिलने की खुशी में भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने मोतीपुर वार्ड- 10 से अपने-अपने हाथों में कार्डबोर्ड, झंडे, बैनर लेकर एक- दूसरे को अबीर लगाते हुए डफली की गुंज पर विजय जुलूस निकाला. मुख्य मार्ग का भ्रमण करते हुए जुलूस बाजार क्षेत्र का भ्रमण करने के बाद गांधी चौक पर सभा में तब्दील हो गया.
सभा को संबोधित करते हुए अपने अध्यक्षीय भाषण में भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि भाकपा माले समेत प्रखंडवासियों के लंबे संघर्ष के बाद सरकार की नींद टूटी और ताजपुर को नगर परिषद, समस्तीपुर को नगर निगम समेत पटोरी को नगर परिषद,मुसरीधरारी एवं सरायरंजन को नगर पंचायत आदि का दर्जा मिला है. यह खुशी की बात है. अब इन क्षेत्रों के विकास के लिए अलग से ऐजेंडा बनेगा. उन्होंने सरकारी मंशा पर शक जाहिर करते हुए कहा इस दर्जा का सरकारी उद्देश्य मात्र टैक्स वसूलना नहीं बल्कि विकास करना होना चाहिए. इसे लेकर भाकपा माले संघर्ष जारी रखेगी. मौके पर ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, राजदेव प्रसाद सिंह, शंकर सिंह, बासुदेव राय, मुकेश कुमार गुप्ता, आशिफ होदा, मो० एजाज, अरशद कमाल बबलू, मो० मुन्ना, मोतीलाल सिंह, मनोज कुमार सिंह, जीतेंद्र सहनी, रामबाबू सिंह, प्रभात रंजन गुप्ता, अमरेश सिंह, ऐपवा जिलाध्यक्ष बंदना सिंह आदि उपस्थित थे. ताजपुर को पुनः अनुमंडल, विधानसभा समेत रेल की दर्जे देने की मांग पर आंदोलन तेज करने की ताजपुरवासियों से अपील की.

Related posts

कैडर मर्जर और मंहगाई भत्ता फ्रिज करने के खिलाफ स्टेशन मास्टरों ने भी आंदोलन छेड़ा

ETV News 24

मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी गजेंद्र कुमार ने कार्यभार संभाल लिया

ETV News 24

बीडीओ एवं थानाध्यक्ष ने संयुक्त रूप से पांच दुकानों को किया सील

ETV News 24

Leave a Comment