ETV News 24
देशबिहारमधेपुरा

ज्योतिबा फुले स्मृति दिवस का आयोजन

टी पी काॅलेज मधेपुरा में आधुनिक भारतीय इतिहास में सामाजिक क्रांति के जनक , समाज सुधारक, शुद्रों, दलितों महिलाओं की शैक्षणिक आर्थिक सामाजिक और राजनीतिक अधिकारों के लिए जीवन समर्पित करने वाले महान शख्सियत महात्मा राष्ट्रपिता ज्योतिबा फुले की पुण्यतिथि पर ज्योतिबा फुले स्मृति दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन टी पी काॅलेज मधेपुरा के माननीय प्राचार्य K P YADAV जी के द्वारा संपन्न हुआ। AISF के जिला अध्यक्ष वसीमुद्दीन उर्फ नन्हे की अध्यक्षता में NSUI के जिला अध्यक्ष युवा नेता निशांत यादव ने मंच संचालन किया। समारोह में मुख्य रूप से बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रमंडलीय उपाध्यक्ष प्रभात रंजन, शिक्षक डॉ अनिल कुमार यादव, पत्रकार संजय परमार जी, छात्र राजद के युवा नेता माधव जी,मनु महाराज जी, अमरेश कुमार, समाजिक चिंतक एवं शिक्षक सूर्य नारायण जी, समाजिक जागृति के लिए समर्पित एडवोकेट रौशन मल्लिक जी, नीरज जी, इंजीनियरिंग कॉलेज के मेधावी छात्र मंटू जी , छात्रनेता हिमांशु राज, अरमान अली, निरंजन कुमार, रौशन कुमार, प्रशांत यादव, मणिराज यादव, प्रदीप यादव, गुंजन यादव
सभी ने अपने विचार व्यक्त किए और ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले के संघर्ष और बलिदान को घर घर तक पहुंचाने का प्रण लिया। ।

Related posts

करोड़ों खर्च करने के बाद भी नाहीं तो पुलिया बना, नाहीं बचा बना डायवर्सन

ETV News 24

समस्तीपुर में एक महिला 2 लाख झपटा मार कर फरार

ETV News 24

समस्तीपुर अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति” के आह्वान के तहत किसानों के देशव्यापी विरोध दिवस

ETV News 24

Leave a Comment