ETV News 24
देशबिहारसमस्तीपुर

चुनाव समीक्षा के बाद 26 नवंबर आम हड़ताल को सफल बनाने को लेकर माले जिला कमिटी की बैठक संपन्न

किसान-मजदूर हड़ताल में बड़ी भागीदारी से सफल बनाएगी माले- बैधनाथ यादव

जिले में बढते हत्या-अपराध पर रोक लगाए जिला प्रशासन- उमेश कुमार

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

पूसा/समस्तीपुर
समस्तीपुर के कल्याणपुर एवं वारिसनगर विधानसभा चुनाव की समीक्षा के बाद 26 एवं 27 नवंबर को मजदूर- किसान हड़ताल को बड़ी भागीदारी से सफल बनाने का निर्णय रविवार को पूसा के गढ़िया चौक पर संपन्न भाकपा माले जिला कमिटी की बैठक में लिया गया. बैठक की अध्यक्षता जिला सचिव प्रो० उमेश कुमार ने किया पर्यवेक्षण राज्य स्थाई समिति सदस्य बैधनाथ यादव ने किया.
प्रेमानंद सिंह, बंदना सिंह, सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, फूलेंद्र प्रसाद सिंह, सुखलाल यादव, उपेंद्र राय, आशिफ होदा, फूल बाबू सिंह(वारिसनगर उम्मीदवार) प्रमिला राय, फिरोजा बेगम, सत्यनारायण महतो, हरिकांत झा, मिथिलेश कुमार, अमित कुमार, दिनेश कुमार, सुनील कुमार, मनीषा कुमारी, राजकुमार चौधरी, सुनील कुमार सुमन (आमंत्रित), रंजीत राम( कल्याणपुर उम्मीदवार) समेत अन्य जिला कमिटी के सदस्यों ने भाग लिया.
बैठक के शुरू में चुनावी हार की आलोचनात्मक समीक्षा किया गया. माले के कार्यकर्ताओं के साथ ही महागठबंधन के तमाम कार्यकर्ताओं की चुनावी भूमिका की समीक्षा किया गया. चुनावी महासमर में निष्क्रिय कार्यकर्ताओं को चिन्हित कर उनके बारे में विस्तृत रिपोर्ट बनाने का निर्णय लिया गया.
बतौर पर्यवेक्षक राज्य स्थाई समिति सदस्य बैधनाथ यादव ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि 26-27 नवंबर को मजदूर- किसान हड़ताल को बड़ी भागीदारी दिलाकर सफल बनाने को लेकर कार्यकर्ताओं से कमर कस कर लग जाने का अह्वान किया. इसके लिए ब्रांच से लेकर पंचायत, प्रखण्ड कमिटी एवं आइसा, इनौस, ऐपवा, खेग्रामस, किसान महासभा, इंसाफ मंच, एक्टू, गोपगुट आदि जनसंगठनों की बैठक बुलाने, जनसंपर्क अभियान चलाने, नुक्कड़ सभा करने, मशाल जुलूस निकालने, टेम्पू प्रचार करने का अह्वान किया गया. चुनाव में तन- मन-धन से सहयोग कर महागठबंधन के माले उम्मीदवार को आपार जन समर्थन के लिए महागठबंधन के घटक दलों के साथ जिलेवासी के प्रति धन्यवाद ज्ञापन किया गया.

Related posts

अपराध की योजना बना रहे एक अपराधी को एक देशी कट्टा के साथ किया गिरफ्तार

ETV News 24

लापता युवक के शव बुढ़ी गंडक नदी में तैरता मिला,आक्रोशित लोगों मथुरापुर घाट किया जाम

ETV News 24

देश पर फासीवादी का खतरा मंडरा रहा है – शशि यादव

ETV News 24

Leave a Comment