ETV News 24
उत्तर प्रदेशदेवबन्द

चन्द्रशेखर आज़ाद के काफिले पर हुए हमले कि निन्दा

देवबंद साहरनपुर यू पी
रिपोर्ट / मु० मुजक्किर अहमद

बुलंद शहर में आज़ाद पार्टी के प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी सभा से वापस लौटते समय चन्द्रशेखर आज़ाद के काफिले पर हुए हमले कि निन्दा करते हुए आज एक ज्ञापन भीम आर्मी एकता मिशन और आज़ाद समाज पार्टी के कार्याकर्ताओं ने उपज़िलाधिकारी के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार को भेजा इस दौरान भीम आर्मी के देवबंद विधानसभा अध्यक्ष शौर्य अम्बेडकर ने कहा कि आज जो ज्ञापन दिया गया है वो चन्द्र शेखर जी कि सुरक्षा के लिए दिया गया है उन्होने कहा कि इस देश और युपी सरकार में जंगलराज चल रहा है कोई भी आम व्यक्ति सुरक्षित नहीं है उन्होने कहा बहुजन समाज कि लड़ाई जिन मां बहनो पर अत्याचार हो रहा है उनकी लड़ाई चन्द्रशेखर आज़ाद जी जो भीम आर्मी और आज़ाद पार्टी के तत्वाधान में लड़ रहे है उन्होने कहा देश में उनके विरोधी भी बहुत अधिक हो गये हैं उन्होने कहा कि बुलंदशहर में उपचुनाव कि जो पहली जनसभा थी वो जनसभा से वापस लौट रहे थे तो वहां के कुछ मनुवादियों द्वारा उनके काफिले पर हमला करवाया गया उन्होने कहा हम माननीय मुख्यमंत्री जी से चन्द्रशेखर आज़ाद को जेड प्लस सुरक्षा दिए जाने कि मांग करते है।

Related posts

एक पक्षीय कार्यवाही को लेकर पीड़ित महिला एएसपी से की शिकायत,एस एस पी ने कहा पीड़िता का मुकदमा पंजीकृत किया जायेगा

ETV News 24

दहेज वजह से प्रीति को पीट – पीट कर की हत्या

ETV News 24

बाजारों में समान दुकानदार और ग्राहक बगैर मास्क लगाए सामान बेचा व खरीदा जा रहा

ETV News 24

Leave a Comment