ETV News 24
देशबिहारसमस्तीपुर

भाजपा-जद(यू) को गद्दी से उतारने का मन बना चुका है बिहार – दीपंकर

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

2015 के जनादेश से गद्दारी करने वाले, देश के अर्थव्यवस्था को चौपट करने व भयानक व दुखदाई लॉकडॉन लाने वाले को दण्डित करेगा बिहार- दीपांकर

महागठबंधन समर्थित भाकपा(माले) के वारिसनगर के उम्मीदवार फूलबाबू सिंह व कल्याणपुर विधानसभा के उम्मीदवार रंजीत राम के समर्थन में आयोजित हुआ नागरिक सम्मेलन।

मुक़्तापुर( समस्तीपुर), 18 अक्टूबर 2020।

सत्ता की भूखी भाजपा जिसने 2015 के भाजपा विरोधी स्पष्ट जनादेश को अपहरण करके 2017 में नीतीश कुमार के साथ बिहार की कुर्सी हथिया लिया था इस बार भी उसकी मंशा थी कोरोना और लॉकडॉन के ज़रिए बिहार के जनादेश को चुरा लें लेकिन ज़मीन पर नीतीश कुमार के हठधर्मिता व कुशासन के खिलाफ जनता का दिख रहे गुस्सा व इरादा से भाजपा घबरा गई हैं और इसलिये जनता को राजद-वामपंथियों-कांग्रेस के महागठबंधन व खासकर महागठबंधन में भाकपा(माले) के उपस्थिति से डरा रही हैं। उक्त बातें रविवार को भाकपा(माले) के राष्ट्रीय महासचिव दिपांकर भट्टाचार्य ने महागठबंधन समर्थित भाकपा(माले) उम्मीदवारों वारिसनगर से फूलबाबू सिंह व कल्याणपुर से रंजीत राम के समर्थन में मुक्तापुर में महागठबंधन के जरिये आयोजित नागरिक सम्मेलन में मुख्य वक्ता के बतौर सम्बोधित करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि यह चुनाव युवाओं का, प्रवासी मजदूरों का, किसानों का व महिलाओं का नीतीश सरकार से बदला लेने का चुनाव बन गया हैं। इस चुनाव में तमाम समीकरण टूट रहें हैं। उन्होंने अपील किया कि समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर में भाकपा(माले) उम्मीदवार रंजीत राम व वारिसनगर से फूलबाबू सिंह के साथ महागठबंधन के लड़ रहे जिले के दसों उम्मीदवारों को पूरी ताकत से जीताकर विधानसभा में भेजें।
नागरिक सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए महिला आंदोलन की चर्चित चेहरा व भाकपा(माले) की पोलित ब्यूरो सदस्य कविता कृष्णन ने कहा कि देश में मोदी- शाह की तानाशाही, विरोध के तमाम आवाज को देशद्रोही बताकर जेल में डाल रहीं है। उन्होंने कहा कि आज नौजवानों के ऊपर देशद्रोही का ठप्पा लगा कर जेल भजेने से उनकी आवाज नहीं रूकेंगी। आज नौजवान ये गुनगुनाने लगे हैं कि “अगर सच बोलना बगावत हैं तो समझो हम भी बागी हैं”। उन्होंने कहा कि बिहार को उत्तर प्रदेश बनाने की भाजपाई साजिश को नाकाम करना होगा। कन्वेंशन को भाकपा के जिला सचिव
सुरेंद्र कुमार मुन्ना, माकपा के डॉ0 एस एम ए इमाम, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अबू तमीम , राजद के जिला उपाध्यक्ष हरिश्चंद्र राय,राजद नेता जितेंद्र सिंह चंदेल, खेग्रामस के जिला सचिव जीवक्ष पासवान, कल्याणपुर(अ0जा0) व वारिसनगर विधानसभा से महागठबंधन समर्थित माले उम्मीदवारों रंजीत राम व फूलबाबू सिंह, भाकपा(माले) के पोलित ब्यूरो सदस्य प्रभात कुमार चौधरी, भाकपा(माले) के राज्य स्थायी समिति, सदस्य बैद्यनाथ यादव, अभिषेक कुमार वरिष्ठ नेता सुखलाल यादव, राज्य कमिटी सदस्य उमेश कुमार सिंह, ऐपवा जिला सचिव प्रमिला राय, माकपा के राघवेंद्र यादव, भोला राय, आइसा के सुनील कुमार, महावीर पोद्दार, नंदलाल ठाकुर, शिक्षाविद डा० प्रभात कुमार, सुरेन्द्र प्रसाद सिंह,अमित कुमार,आदि ने भी नागरिक सम्मेलन को सम्बोधित किया। इससे पूर्व माले नेता अमित कुमार, दिनेश कुशवाहा, पूर्व मुखिया उपेंद्र राय के नेतृत्व में माले महासचिव का० दीपंकर का अगवानी मोटरसाइकिल जुलूस से किया. तत्पश्चात शहीद का० उमेश महतो के मूर्ति पर माल्यार्पण माले महासचिव ने किया.

Related posts

सचिव, सूचना एवं जन सम्पर्क, सचिव, स्वास्थ्य एवं अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर किये जा रहे कार्यों की अद्यतन जानकारी दी

ETV News 24

घटोली टोला में पुण्य आत्मा का मूर्ति अनावरण किया गया

ETV News 24

ऐक्सिडेंट से लाचार विक्रम की सहयोग में नरहन स्थित न्यू के.जी.एन इंस्टीट्यूट ने करीब 4 हजार रुपयों का डोनेशन किया

ETV News 24

Leave a Comment