ETV News 24
देशबिहारसुपौल

लाखों की लागत से बन रही प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में खुलेआम हो रही धाँधली

रिपोर्ट:-बलराम कुमार सुपौल बिहार

सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय क्षेत्र अंतर्गत मिरजवा पंचायत के लहरनियाँ वार्ड नं0 7,की है।
लाखों की लागत से बन रहे प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में खुलेआम हो रही है धाँधली।
ग्रामीणों ने बताया की प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में खुलेआम की जा रही है धाँधली।
आज सड़क को बनाए हुए 15,दिन भी नहीं हुए हैं।
सड़क ध्वस्त होते जा रहे हैं।
जबकी लगे योजना बोर्ड के हिसाब सड़क बनाने का समय 29/06/2018,से शुरू 28/06/2019,तक समाप्त करने का था।
लेकिन ठीकेदारों एवं पदाधिकारियों की मिली भगत से खुलेआम कानूनी नियमों ताख पर रख कर की जा रही है धांधली।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्यपालक अभियंता से सरकारी दुरभाष पर सम्पर्क कर इस बात की जानकारी दी गई तो उन्होंने गोल मटोल बातें कर टालते हुए बताया की मिट्टी मिलेगा तो डाल देगा।
जब उन्हें पूछा गया की सर पिचिंग सड़क बनाने से पहले गिट्टी मिट्टी डालकर रोलर चलना चाहिए।
क्योंकि सड़क की मजबूती के लिए जरूरी है।
लेकिन पदाधिकारी हैं की सुनने को तैयार हीं नहीं है बस अपनी धुन में लगे रहते हैं।
यहां है की ठेकेदारों एवं पदाधिकारियों की मिली भगत से
कार्य को ठीक तरीके नहीं किया जाता है।
जिस कारण सड़क बनने के कुछ दिन बाद ही टूट कर जर्जर होता चला जाता है।
जिसका सजा जनता को भुगतना पड़ता है।
अब देखना लाजमी होगा की सड़क का कार्य ठीक तरीके होता है या ऐसे हीं मिलीभगत से कार्य होता रहता है।

Related posts

जननायक कर्पूरी ठाकुर का 98 वीं जयंती धूमधाम से मना

ETV News 24

कोर्ट के आदेश का हो पालन, उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम गठित होने तक प्रीपेड मीटर लगाना बंद करे विभाग

ETV News 24

भूमि दाता का स्कूल कमिटी से नाम हटाने पर हैरानी

ETV News 24

Leave a Comment