ETV News 24
देशबिहारसुपौल

जलजमाव एवं सड़क पुलिया नहीं बनी रहने के कारण नरकीय जिन्दगीं जी रहे जनता

रिपोर्ट:-बलराम कुमार सुपौल बिहार

सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय क्षेत्र अंतर्गत मिरजवा पंचायत के लगुनियाँ वार्ड नं0 15, की है।
ग्रामीणों ने बताया की कई दशक बीत जाने के बाद भी अबतक सड़क पुलिया निर्माण नहीं होने के कारण नरकीय जिन्दगीं जी रहे हैं हमलोग।
वहीं ये भी बताया की कुछ ठीकेदारों के द्वारा सड़क पुलिया का कार्य किया गया लेकिन आधा अधूरा कार्य कर चला गया।
पुलिया बनाया लेकिन सड़क पर मिट्टी डाला ही नहीं।
नाहीं तो आज तक सड़क पुलिया कार्य में कहीं भी योजना बोर्ड लगाया।
क्योंकि योजना बोर्ड लगाने से जनता को योजना राशि का पता चल जाता है।
फिर क्या सड़क पुलिया बनाने वाले ठेकेदार वारे न्यारे हो आधा अधूरा कार्य कर चले जाते हैं।
आज सैकड़ों की सँख्या में रह रहे जनता जलजमाव होने के कारण घर से बाहर निकलने में असमर्थ है।
बीमार होने पर डॉक्टर भी नहीं जा पाते हैं।
जबकि ये सड़क त्रिवेणीगंज मुख्यालय को जोड़ती है।
वहीं जनता ने ये भी बताया की हमलोग वोट का बहिष्कार करते हैं।
क्योंकि कोई भी प्रतिनिधि वोट लेकर जीत हांसिल कर चले जाते हैं।
लेकिन दुबारा दर्शन तक भी देने नहीं आते हैं।
वहीं पंचायत में वार्ड सदस्य के द्वारा भी कार्य किया जाता है तो बोर्ड नहीं लगाया जाता है।
वार्ड सदस्य के द्वारा जो भी सड़क बनाया गया है वो भी सड़क कुछ हीं दिनों में जर्जर हो गया है।
जलजमाव से किसानों का फसल भी हो गए हैं बर्बाद।
अब देखना लाजमी होगा की प्रतिनिधि या प्रशासन की नींद कब खुलती है।

Related posts

16 फरवरी 2023 को भारत की जनवादी नौजवान सभा कल्याणपुर के बैनर तले भोला राय जी के अध्यक्षता में मुक्तापुर पंचायत भवन पर एक बैठक का आयोजन किया गया

ETV News 24

समस्तीपुर में थानाध्यक्ष सहित 11 इंस्पेक्टरों का हुआ तबादला

ETV News 24

ई घर ना बटाई’ भोजपुरी नाटक का मंचन कलाकारों ने की भावपूर्ण जीवंत अभिनय

ETV News 24

Leave a Comment