ETV News 24
देशबिहारशेखपुरा

राजद के प्रदेश महासचिव विजय सम्राट पहुंचे दर्जनों गांव ग्रामीणों ने फूल मालाओं पहनाकर किया जोरदार स्वागत

रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा

शेखपुरा जिला बिहार विधान सभा चुनाव की तिथि की घोषणा अभी बाकी है लेकिन चुनावी सरगर्मी बढ़ती जा रही है साथ ही चुनावी दंगल में अपना किस्मत आजमाने के लिए लोग का नाम आ रहा है लेकिन सबसे मजबूत दावेदारी राजद के प्रदेश महासचिव विजय सम्राट का नाम सबसे आगे हैं गौरतलब है कि राजद के प्रदेश महासचिव ने कहा कि आजादी के वर्षों बाद भी गांव के लोगों को रोड नसीब नहीं है शेखपुरा के जनप्रतिनिधि ने धोखा देने का काम किया है जनता मालिको के परेशानी से काफी आहत हूं 15 साल की निकम्मी नीतीश कुमार की सरकार में गरीबी गरीबों को रहने के लिए घर तक नहीं पीने की पानी की भीषण समस्या है एवं बड़े बुजुर्गों से आशीर्वाद लेकर गर्व महसूस किए ग्रामीणों ने वरिष्ठ नेता विजय सम्राट को फूल मालाओं पहनाकर किया जोरदार स्वागत एवं विजयी होने के दिए आशीर्वाद विजय सम्राट ने कहा कि टाउन की तरह गांव बनाने की मुझे सपना है आम जनता मालिकों से एक बार मौका दिया जाए मैं अपने सपनों की सकार कर सके एवं दर्जनों गांव जाकर समस्या से रूबरू हुए
एवं हसौरी रेउता पथलौटिया बेल्हारी गंगापुर मशोढा़ अकौना गाँव का दौरा किये जिसमे अरियरी प्रखंड के पथलौटिया गांव के ग्रामीणों से भेंट मुलाकात कर समस्या से अवगत हुए जनता मालिकों के परेशानी से काफी आहत हूँ सरकार के खोखले वादों से जनता को ठगने का काम किया है, जनता ने मन बना लिया है आगामी विधानसभा चुनाव में अपने वोट की ताकत से करारा जवाब देना है ग्रामीणों ने बड़े ही उत्साह से स्वागत अभिनंदन किए और समस्त ग्रामवासियों को तहे दिल से धन्यवाद दिए इस कार्यक्रम में शामिल राजद के जिला अध्यक्ष संजय सिंह पूर्व जिला अध्यक्ष रामनरेश यादव जिला महासचिव भवेश भारती जिला महासचिव अनिल यादव बाल्मीकि यादव धुरी यादव कोषाध्यक्ष शम्भू यादव,नगर अध्यक्ष चंद्रवली पासवान मीडिया प्रभारी रवि जीत यादव पंकज सिंह किसान प्रकोष्ठ जिला सचिव अशोक वह सिंह वाला पांडेय वार्ड पार्षद राजा पासवान उमेश सिंह, सुजीत सिंह गोपाल कुमार जिला सचिव अरविंद राणा रजनीश टाइगर राज हंस एवं इस कार्यक्रम में सैकड़ों कार्यकर्ताओं शामिल हुए।

Related posts

बिहार को 2021-2022 में 11.50 लाख आवास योजना का मिला लक्ष्य :प्रभारी मंत्री श्रावण कुमार

ETV News 24

किसान मेला में आकर्षण का केंद्र रहा मिथिला पेंटिंग

ETV News 24

समस्तीपुर में राजस्व कर्मचारी पर दाखिल-खारिज और रसीद काटने में अवैध वसूली का आरोप

ETV News 24

Leave a Comment