ETV News 24
देशबिहारमुंगेर

किसानों को पूंजीपतियों का ‘गुलाम’ बना रही भाजपा सरकार – राजेश कुमार सिंह

विवेक कुमार यादव

कृषि सुधार और किसानों को सशक्त करने का दावा करने वाले तीन बिलों को लेकर ना सियासत थम रही है और ना ही किसानों का विरोध। कल राज्यसभा के अंदर जो कृषि कानून पास किया गया, आप नेता राजेश कुमार सिंह ने घोर विरोध किया, कहा आम आदमी पार्टी आंदोलन से निकली हुई पार्टी है, चाहे सड़क हो या संसद जब – जब अन्याय की पराकाष्ठा को पार किया जाएगा तब- तब हमारे क्रांतिकारी सिपाही जनता की आवाज बन कर लड़ेंगे। देश में चल रही तानाशाही सरकार, जनविरोधी सरकार, युवाओं को नजरअंदाज करने वाली सरकार, बेरोजगारी समस्या बढ़ाने वाली सरकार जो आज कृषि बिल पास करवाई है। इस कानून से किसान अपने ही खेत में सिर्फ मजदूर बनकर रह जाएंगे। NDA सरकार के कृषि-विरोधी “काले कानून” से किसानों को एपीएमसी/किसान मार्केट खत्म होने पर एमएसपी कैसे मिलेगा ? एमएसपी की गारंटी क्यों नहीं ? आगे उन्होंने कहा एक्ट में संशोधन बड़ी कंपनियों और बड़े व्यापारियों के हित में किया गया है, भाजपा सरकार किसानों को पूंजीपतियों का “गुलाम” बना रहे हैं।

Related posts

श्रीकृष्ण और रुक्मिणी विवाह के प्रसंग पर श्रद्धालुओं ने बरसाए फूल

ETV News 24

केंद्र सरकार खिलाफ बैंक कर्मी का दो दिवसीय हड़ताल

ETV News 24

बिहार, विधानसभा चुवाव के दौरान मंत्री जी चले अधुरा योजना के करने उद्धाटन।लोगो ने किया मंत्री का घेराव

ETV News 24

Leave a Comment