ETV News 24
देशबिहारसहरसा

नयन ज्योति नेत्र चिकित्सा केंद्र के द्वारा निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन

रिपोर्ट-मोo मुजाहिद इस्लाम
सहरसा

_एम.यू होप पी.आर एजेंसी ने सफ़ल आयोजन में निभाई अहम भूमिका_

सहरसा में नयन ज्योति नेत्र चिकित्सा केंद्र की तरफ से नवहट्टा प्रखंड के मुरादपुर गाँव में रविवार को नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। डॉ० शिलेन्द्र कुमार के द्वारा शिविर में 500 लोगों के आंखों का जाँच किया गया। वहीं 38 मरीजों को बेहतर इलाज एवं ऑपरेशन के लिए अस्पताल बुलाया गया। यहाँ से जाँच करवाये हुए मरीज एक हप्ते के अंदर ऑपरेशन के लिए अस्पताल जाऐंगे। शिविर में दिखाए हुए मरीजों का केवल 2500 रुपये में ऑपरेशन किया जाएगा एवं साथ ही साथ काला चश्मा और दवा भी दी जाएगी। शिविर का उद्धघाटन समाजसेवी रोहित झा, राहुल झा और अमृता रोहित झा के द्वारा फीता काटकर किया गया। शिविर में आये लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आँखें कुदरत की अनमोल सौगात है। इसे सहेजकर रखना हम सबों के लिए जीवनपर्यंत सुखदायी है। वहीं डॉ० साहब लोगों ने को संबोधित करते हुए कहा कि देश तेजी से तरक्की कर रहा है। स्वास्थ्य की दृष्टि से हम आज भी विकसित देशों से काफी पीछे हैं। आंख शरीर का सबसे कीमती और महत्वपूर्ण अंग हैं। इनकी नियमित और सजगता से देखभाल करना जरूरी है। शिविर में आसपास के गांवों के 500 लोगों ने अपना पंजीकरण करवाया। कोरोना जैसे विपदा की घड़ी को देखते हुए इस शिविर में आये हुए लोगों को मास्क, स्निटाइजर दिया गया और सोशल डिस्टेंस का बखूबी ध्यान रखा गया। इस शिविर को सफलतापूर्वक सुव्यवस्थित तरीके से आयोजित करने में अहम भूमिका निभाने वाली इवेंट मैनेजिंग कंपनी एमयू होप के प्रति डॉ० शिलेंद्र कुमार, रोहित झा, राहुल झा, अमृता रोहित झा एवं स्थानीय ग्रामीणों ने आभार व्यक्त किया तथा कंपनी के सभी कर्मियों की कार्यकुशलता को श्रेष्ठ बताया।

Related posts

नीतीश- मोदी सरकार का विकास का पोल खोलता साल भर से नाले से निकलकर सड़क पर बहता पानी- सुरेन्द्र

ETV News 24

समस्तीपुर जिला के अंतर्गत कल्याणपुर में आपदा राहत को लेकर प्रभारी सीओ के गाड़ी को रोका

ETV News 24

83 वर्षों के बाद पहली बार 12 साल की जगह 11 साल में आयोजित हो रहा है कुंभ मेला

ETV News 24

Leave a Comment