ETV News 24
देशबिहारशेखपुरा

शेखपुरा बिहार विधानसभा चुनाव में राजद से विजय सम्राट की है मजबूत दावेदारी — चुनाव होगा दिलचस्प

रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा

शेखपुरा जिला:- विधानसभा चुनाव की तिथि की घोषणा अभी बाकी है लेकिन चुनावी सरगर्मी बढ़ती जा रही है साथ ही चुनावी दंगल में अपना किस्मत आजमाने के लिए लोगों का नाम आ रहा है लेकिन सबसे मजबूत दावेदारी जदयू एवं राजद का नाम आ रहा है देखने वाली बात यह है कि आम जनता किसको चुनती है एवं कोरोना वायरस संक्रमण बीमारी से बचते हुए एवं सोशल डिस्टेंसिंग को पालन करते हुए राजद के प्रदेश महासचिव विजय सम्राट ने कई गांवओंं का कियें भ्रमण ग्रामीणों ने राजद के वरिष्ठ नेता विजय सम्राट को फूल मालाओं पहनाकर किया जोरदार स्वागत एवं राजद के वरिष्ठ नेता विजय सम्राट ने बड़े बुजुर्ग से आशीर्वाद लेकर कई गांव ओं किए भ्रमण वरिष्ठ नेता बिजय ने कहा की सभी धर्मों को लेकर चलना मेरा कर्तव्य है एवं जात पात से हटकर एक बार विजय सम्राट सेवक गौरतलब है कि वरिष्ठ नेता विजय ने राजद के जिलाध्यक्ष को कई निर्देश दिए एवं जनता की समस्या को लेकर आम जनता से मिलकर समस्या से अवगत कराएं एवं जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में सदर प्रखंड के कैथमा मानपुर पैगम्बरपुर गांव का दौर किए साथ ही ग्रामीणों के समस्या से अवगत हुए ग्रामीणों ने कहा कि सबसे ज्यादा पानी पीने की समस्या है बाहरी पानी पीने से डायरिया के शिकार होना पड़ता है संजय सिंह ने सभाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि 15 साल के कुशासन और झूठी विकास की सरकार ने जनता की कमर तोड़ दी है सारी खोखले वादे से जनता ठग का शिकार बन गए शिक्षा के गिरते स्तर सिंचाई व्यवस्था में कोई सुधार नही बेरोजगारों को कोई रोजगार नही स्कूलो अस्पतालों सहित सभी सरकारी कार्यालयों में शिक्षकों कर्मियों की बदहाली सहित कई समस्याओं बताए उन्होंने कहा कि भ्रस्टाचार चरम सीमा पर है अफसरशाही से जनता त्रस्त है ना तो कहीं रोड बना है ना ही गली बनी है ना ही नाली बनाया गया है सबसे बड़ी समस्या पीने की पानी की गंभीर समस्या है आम आवाम इस तानाशाह सरकार से त्रस्त है जनता ने मन बना लिया है इस बार नीतीश सरकार को अपने वोट की ताकत से उखाड़ फेंकना है। इस कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष संजय सिंह प्रधानमहासचिव विजय यादव पूर्व जिलाध्यक्ष रामनरेश यादव जिला महासचिव भवेश भारती एवं कर्मठ मीडिया प्रभारी रवि जीत यादव कोषाध्यक्ष शंभू यादव किसान प्रकोष्ट जिलामहासचिव मुन्ना सिंह जिलामहासचिव अशोक कुमार सिंह किसान प्रकोष्ट के जिला सचिव अशोक सिंह,अरविंद कुमार राणा पंकज सिंह ,सुजीत सिंह महिला जिलाध्यक्ष धनवंती देवी महिला प्रधनमहासचिव पिंकी राज रजनीश टाइगर बाला पांडेय, राज हंस,चिंटू कुमार सहित अन्य लोग शामिल हुए

Related posts

पंचायतों में 14 दिसंबर से पांच जनवरी के बीच पेयजल स्रोतों की स्वच्छता का होगा सर्वे, विभागीय आदेश जारी—- सुनील कुमार

ETV News 24

10 शहीद किसानों के आश्रितों को 50-50 लाख रुपए तथा घायलों को 25-25 लाख रुपये मुआवजा दिया जाय – किरण देव यादव

ETV News 24

थानाध्यक्ष समेत सभी पुलिस अधिकारियों ने लिया कोविड – 19 का वैक्सीन

ETV News 24

Leave a Comment