ETV News 24
देशबिहारसहरसा

सरकारी स्कूल में प्राचार्य के खिलाफ छात्र व उसके परिजन ने किया हंगामा

रिपोर्ट-मोo मुजाहिद इस्लाम

तुलसियाही,सहरसा

सहरसा ज़िला के तुलसियाही चौक स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय तुलसियाही में ग्रामीणों ने बच्चों के बीच पहुँचकर स्कूल पर किया जमकर विरोध।साथ ही ग्रामीणों का आरोप है,की स्कूल में जितने भी बच्चे बच्चियाँ पढ़ रहे है,उनको हेडमास्टर द्वारा चावल वितरण में 1 किलो का कटौती करके देते है,और साथ ही जिस बाल्टी से चावल वितरण करते है,बच्चों के बीच हमलोगों ने उसको अपने पास लेकर नपाई करवाया तो नाप में 1किलो चावल कम ही पाया गया।हमलोगों ने मास्टर से वार्तालाप जब करने गए तो मास्टर ने धमकी देने लगा कि तुम सभी को हम फँसा देंगे झूठी मुकद्दमा में।ज्यादा बोलो नही कोई मेरा कुछ नही बिगाड़ सकता।वही स्कूल के प्राचार्य बताते है,की कुछ ग्रामीणों का मंशा को पूरा नही हुआ जिससे यह लोग झूठा आरोप बेबुनियाद लगा रहे है।हमलोग बच्चों को सटीक नाप देकर चावल वितरण करते है।

 

Related posts

शहीद हुए अमर शहीद राजेन्द्र सिंह की पत्नी श्रीमति सुरेश देवी के निधन पर अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त किया है:श्रवण कुमार(प्रा0मंत्री)

ETV News 24

कलयुगी पिता ने चाकू घोंप अपने बेटे को उतारा मौत के घाट

ETV News 24

डाक पार्सल गाड़ी से भारी मात्रा में विदेशी शराब को सदर थाना पुलिस ने किया बरामद , मिली कामयाबी

ETV News 24

Leave a Comment