ETV News 24
उत्तर प्रदेश

5 अगस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अयोध्या भूमिपूजन को लेकर सुरक्षात्मक दृष्टि से एलर्ट जारी किया

न्यूज उत्तर प्रदेश बलरामपुर

यूपी हेड – वागीश कुमार
Etv न्यूज 24

बलरामपुर – पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने बकरीद , रक्षाबन्धन एवं 5 अगस्त को अयोध्या में प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भूमि पूजन को लेकर सुरक्षात्मक दृष्टि से एलर्ट जारी किया है । विविध प्रकार से जनपद की समस्त सीमाओं पगडंडी आदि मार्ग तथा नेपाल की सीमा से सटे मार्गों से आने वालों पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश जारी किया है । इस मुहिम में एस एस बी और सिविल पुलिस को दायित्व सौंपा गया है । इसी परिप्रेक्ष्य में कोतवाली उतरौला के कोतवाल वकील पांडेय अक्षरशः पालन करते हुये मुख्य रूप से चार निगरानी टीमों का गठन किया है , जो प्रत्येक विवादित व्यक्ति और क्षेत्र तक पहुँच कर अपराधियों पर अंकुश लगाने व अमन चैन कायम रखने के लिये कृत संकल्प हैं । कोरोना महामारी के मद्देनजर भी जन समूह को अपने बचाव के लिये जागरूक किया जा रहा है । उपरोक्त मुहिम को मूर्त रूप देने के लिए कोतवाल वकील पांडेय के नेतृत्व में अतिसंवेदनशील उतरौला के संवेदनहीन सड़कों , गलियों जिसमें कसाईबाड़ा , बंजारनडीह जिसे बंजारी बाग भी कहते हैं से होकर समस्त उतरौला नगर का भ्रमण कर चारों दिशाओं की ओर समस्त सब इंसपेक्टर और पुलिस कर्मियों को लेकर अपराधियों पर दबाव बनाया गया समस्त पुलिस चौकी के प्रभारियों को दायित्व सौंपकर विशेष निगरानी में तल्लीन दिखे इस मुहिम में कोतवाल वकील पांडेय के अलावा क्राईम इंसपेक्टर मो यासीन खाँ एस आई दीन दयाल राय , सब इंस्पेक्टर राजनारायण तिवारी , कस्बा इंचार्ज तेजतर्रार जांबाज एस आई उमेश सिंह के साथ समस्त चौकी इंचार्ज अरक्षियो के साथ नगर भ्रमण करके ग्रामीण क्षेत्रों का भी भ्रमण किया यह क्रम आगे भी जारी रहेगा आम जनमानस के माध्यम से अपराधियों , खूराफातियो को सन्देश भेजा जा रहा है । कि अमन चैन कायम रखो अन्यथा जेल में सड़ने को तैयार रहो

Related posts

करहल में जल आपूर्ति लाइन हुई क्षतिग्रस्त /तीन दिन नहीं मिलेगा पानी :—- ईओ

ETV News 24

करहल में दूषित खिचड़ी खाने से दो बच्चों की मौत / मां की हालत नाजुक

ETV News 24

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा दिया गया ज्ञापन

ETV News 24

Leave a Comment