ETV News 24
उत्तर प्रदेशबहराइच

बड़े जानवरो की कुर्बानी पर रोक को लेकर हाई कोर्ट मे जनहित याचिका दायर

न्यूज उत्तर प्रदेश बहराइच

यूपी हेड – वागीश कुमार
Etv न्यूज 24

बहराइच – लम्बे अर्से से बकरे के साथ साथ बड़े जानवरो बिना प्रति बंधित की हो रही कुर्बानी पर इस वर्ष ईद – उल – जुहा बकरीद 2020 के पर्व पर बड़े जानवरो की जिलाधिकारी बहराइच द्वारा अकारण रोक लगाए जाने के विरुद्ध शहर के दो समाज सेवियो वरिष्ठ पत्रकार सलीम सिद्दीकी और रियाज अहमद अध्यक्ष थोक सब्जी समिति व्यापार मंडल ने उच्च न्यायालय लखनऊ खंड पीठ मे याचिका दायर कर मुख्य न्यायाधीश से अनुरोध किया है कि कुर्बानी इस्लाम धर्म का एक अहम फरीजा है । उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले मे बकरे के साथ साथ बड़े जानवरो की कुर्बानी लम्बे समय से होती आ रही है ।लेकिन इस वर्ष जिलाधिकारी ने बड़े जानवरो की कुर्बानी पर रोक लगा देने से बड़ी संख्या मे गरीब व आर्थिक कमजोर मुसलमान जो डेढ – दो हज़ार रुपए लगा कर सात लोग मिलकर अपना फर्ज पूरा कर लेते थे इस वर्ष डीएम की तानाशाही से वंचित रह जाएगे याचिकाकर्ता समाज सेवी व पत्रकार सलीम सिद्दीकी ने मुख्य न्यायाधीश से अनुरोध किया है कि शनिवार से बकरीद की शुरुआत है और शनिवार को हाईकोर्ट बंद रहती है इसलिए इस याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई कर आर्थिक कमजोर व आम मुसलमानो को राहत प्रदान करने की मेहरबानी करे ।

Related posts

करहल बिधायक ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन /किसानो को खाद ना मिलने नाराज दिखे सपाई

ETV News 24

सब रजिस्टार लहरपुर द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार हो रहे उजागर

ETV News 24

पत्रकार तारिक उर्फ बाॅबी की तबियत खराब होने से मेडिकल कालेज लखनऊ मे निधन पत्रकारों मे चला शोक की लहर

ETV News 24

Leave a Comment